Shobhit University Gangoh: प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिनाँक 24-07-2023 को शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के प्रांगण में विश्वविद्यालय दिवस एवं नाइस सोसायटी के चैयरमेन डॉ० शोभित कुमार जी का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डॉ० शोभित कुमार जी का जन्म दिवस प्रतिवर्ष विश्वविद्यालय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष विश्वविद्यालय दिवस पर सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने कुंवर शेखर विजेंद्र मेडिकल कॉलेज में चैयरमेन सर डॉ० शोभित कुमार जी की दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना व विश्वविद्यालय उन्नति हेतु हवन किया। तत्पश्चात शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के जे.पी. माथुर ऑडिटोरियम में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे नृत्य, कविताएं, योगा प्रस्तुति जैसे अन्य कार्यक्रम शामिल रहे।
शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के प्रांगण में विश्वविद्यालय दिवस का आयोजन
कार्यक्रम का शुभारंभ पूरे विधि विधान से शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ०) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर, प्रो.(डॉ.) शैलेन्द्र भारद्वाज, प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार, एवं कार्यक्रम में उपस्थित अन्य शिक्षकगणों ने माँ सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं विश्वविद्यालय कुलगीत पर छात्रों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के आरंभ में संयोजक प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्यों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ०) रणजीत सिंह ने सर्वप्रथम डॉ० शोभित कुमार जी को उनके जन्म दिवस एवं विश्वविद्यालय दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी द्वारा प्रेषित शुभकामना सन्देश को सभी के सम्मुख पढ़ा तथा सभी से ये अपेक्षा की कि प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सभी पूरी ऊर्जा व दृढ़ संकल्प के साथ नये सत्र का शुभारंभ करेंगे।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो.(डॉ०) महीपाल सिंह ने भी डॉ० शोभित कुमार जी को उनके जन्म दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कुलसचिव डॉ० महीपाल सिंह ने कहा कि समस्त शोभित परिवार आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आप हमारे प्रेरणा स्त्रोत बाबू विजेन्द्र जी के स्वप्न को साकार करने के लिए जो अथक परिश्रम कर रहे है, उसमे समस्त शोभित परिवार आपके साथ उस कार्य को पूरा करने हेतू अग्रसर है। कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के केयर टेकर सुफी जहीर अख्तर जी ने सर्वप्रथम चेयरमैन डॉ० शोभित कुमार जी को उनके जन्म दिवस पर अन्नय बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं समस्त शोभित परिवार के मंगलमय जीवन की कामना भी की।
प्रमुख लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम के अंत में सह-संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर शोएब हुसैन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्यों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया तथा विश्वविद्यालय ग्राउंड में एक मैत्रीपूर्ण मैच का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ० नमित वशिष्ट, डॉ० शगुफ्ता मल्होत्रा, डॉ० आरिफ नसीर, गौरव त्यागी, प्रदीप शर्मा, रितु शर्मा, प्रीति सिंह, सोनाली राव, स्वाति राजौरा, अंजली सिंह राणा, करुणा अग्रवाल, बलराम टाँक, मुकेश गौतम, नितिन कुमार, वित्त-लेखा अधिकारी जसवीर सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, कार्यालय प्रभारी परविंदर सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।