Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश UP Board इस दिन Result जारी कर बना सकता है रिकॉर्ड, यहां...

UP Board इस दिन Result जारी कर बना सकता है रिकॉर्ड, यहां जानिए 10वीं और 12वीं के परिणाम को लेकर लेटेस्ट अपडेट

0

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड के छात्र काफी लंबे समय से अपने 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में इससे जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी में ये बताया गया है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के नतीजे जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं। इस साल जिन छात्रों ने 10वीं और 12वीं का एग्जाम दिया है वह इसके आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in. पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अगर यूपीएमएसपी के अधिकारियों की मानें तो अप्रैल के अंतिम सप्ताह में इसका रिजल्ट रिलीज कर दिया जाएगा। ऐसे में यूपी बोर्ड के 58 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है।

इस तारीख को हो रही है चर्चा

वहीं सोशल मीडिया पर भी यूपी बोर्ड के नतीजे की एक तारीख काफी तेजी से वायरल हो रही है। इसमें ये बताया जा रहा यही कि 27 अप्रैल को हाई स्कुल इंटर मीडिएट का परीक्षा परिणाम आ जाएगा। लेकिन जब इस बात की जानकारी बोर्ड को लगी तो बोर्ड की तरफ से ये कहा गया कि यह फेक न्यूज है अभी इसको लेकर किसी भी तरह की घोषणा नहीं की गई है। अगर किसी भी तरह की घोषणा की जाएगी तो उसकी जानकारी इसके आधिकारिक वेबसाइट पर पहले से दे दी जाएगी। ऐसे में छात्रों को परेशान होने की जरुरत नहीं है और हमेशा वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ेंःMaharashtra Politics: क्या अजित पवार NCP छोड़ थामेंगे BJP का दामन? इन अटकलों के बीच दिया बड़ा बयान

मई अंत तक जारी होता है परीक्षा परिणाम

अगर यूपी बोर्ड के रिजल्ट पर हम गौर करे तो पिछले काफी समय से इसका परिणाम मई अंत या जून के महीने में ही आया है। ऐसे में अगर इसका परिणाम अप्रैल में आता है तो यह भी एक रिकॉर्ड ही होगा। बता दें कि पिछले साल भी यूपी बोर्ड का रिजल्ट जून के महीने में आया था। इस बार 10वीं और 12वीं के छात्रों की कॉपी भी पहले ही चेक हो चुकी हैं ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड अप्रैल के लास्ट तक रिजल्ट घोषित कर सकता है।

इसे भी पढ़ेंःJalandhar By-Election 2023 के लिए AAP ने किया रोड शो, CM Mann हुए नामांकन में शामिल

Exit mobile version