UP News: शिक्षा के क्षेत्र में हर प्रदेश (राज्य) चाहता है, कि उनकी शिक्षा व्यवस्था बेस बेहतर हो। ऐसे में बड़ी खबर इस समय उत्तर प्रदेश से आ रही है। बताया जा रहा है यूपी के महराजगंज में 107 प्राइमरी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और उप-प्रधानाध्यापकों पर BSA अधिकारी ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स और खबरों की मानें तो प्राथमिक विद्यालयों के विभागीय जांच में पता चला है, कि महराजगंज के 107 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 में एक भी नामांकन नहीं हुए हैं। ऐसे में जब इस बात की भनक अधिकारियों को लगी तो उन्होंने दुःख व्यक्त करते हुए साक्ष्य सहित सभी प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है। ऐसे में अब कहा यह जा रहा है, कि अधिकारियों के इस कार्रवाई से बाकी के स्कूलों के प्रधानाध्यापक सचेत हो गए हैं।
BSA अधिकारी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
खबरों की मानें तो सारा मामला उत्तर प्रदेश का है। दरअसल महराजगंज जिले के BSA अधिकारी श्रवण कुमार गुप्त ने विभागीय जांच में पाया कि जिले के 107 प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या शून्य है। जिसके बाद BSA अधिकारी श्रवण कुमार गुप्त ने इन सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है। ऐसे में जब यह बात दूसरे प्रधानाध्यापकों को चला तो उनके हाथ पांव फूल गए।
बता दें कि प्रदेश सरकार हर साल शिक्षा को लेकर एक से एक कल्याणकारी योजनाएं लेकर आती है, लेकिन फिर भी प्राथमिक स्कूलों के बच्चों की पठन स्थिति ज्यों के त्यों बनी हुई है। खबरों की मानें तो प्रदेश के शिक्षकों के लिए हर साल लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं। देखा जाए तो प्रायः ऐसी आवाजें उठती रही हैं, कि कुछ स्कूलों के अध्यापक और प्रिंसिपल सिर्फ हाजिरी लगाने आते हैं। ऐसे में शिक्षा व्यवस्था कैसे ठीक होगी।
पंजाब सरकार ने शिक्षकों को भेजा सिंगापुर
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को और अच्छा बनाने के लिए 72 प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को 4 दिनों के लिए सिंगापुर (Singapore) भेजा है। जहां पर सभी शिक्षक टीचिंग लर्निंग स्किल्स को सीखेंगे। बता दें कि सभी शिक्षकों की ट्रेनिंग सिंगापुर (Singapore) अकादमी में की जाएगी। जानकारों और खबरों की मानें सीएम मान के इस कदम से पंजाब में छात्रों को अत्यधिक लाभ पहुंचने वाला है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।