UPSC CSE 2023: दृढ़ संकल्प और उपलब्धि के उत्साहजनक प्रदर्शन में, सर्वोकॉन एजुकेशन फाउंडेशन ने घोषणा की है कि उसके 12 छात्रों ने देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में स्थान हासिल कर एक बार फिर सर्वोकॉन एजुकेशन फाउंडेशन का नाम रोशन किया है। वहीं उनमे से 3 छात्र भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी की प्रतिष्ठित उपाधि पाने के लिए तैयार हैं।
क्या है सर्वोकॉन एजुकेशन फाउंडेशन?
आपको बता दें कि यह फाउंडेशन दिल्ली में स्थित है और कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के तहत पंजीकृत, एक गैर सरकारी संगठन है। इस फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के छात्रों को शैक्षिक सहायता प्रदान करना है। सर्वोकॉन एजुकेशन फाउंडेशन का लक्ष्य व्यक्तियों को सशक्त बनाना और सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित करना है।
इन 12 छात्रों ने सर्वोकॉन एजुकेशन फाउंडेशन का नाम किया रोशन
नाम | एआईआर |
प्रशांत एस | 78 रैंक |
सुशीर श्रीकृष्णा श्रीराम | 155 रैंक |
नाजिश उमर अंसारी | 311 रैंक |
प्रसन्ना कुमार एमवी | 608 रैंक |
देशमुख राजश्री शांताराम | 622 रैंक |
अनिलिन जोबी जे | 664 रैंक |
साक्षी कुमारी | 679 रैंक |
विनोथ ए आर | 683 रैंक |
शोएब | 730 रैंक |
बाविस्कर प्रीतेश अशोक | 767 रैंक |
जे आशिक हुसैन | 845 रैंक |
अभिषेक मीना | 876 रैंक |
फाउंडेशन ने छात्रों को बनाया सशक्त
यह उल्लेखनीय उपलब्धि प्रतिभा के पोषण और महत्वाकांक्षी सिविल सेवकों को समग्र सहायता प्रदान करने में सर्वोकॉन एजुकेशन फाउंडेशन की पहल प्रभावकारिता को दर्शाता है। गौरतलब है कि इस फाउंडेशन ने छात्रों को सामाजिक आर्थिक बाधाओं को दूर करने और राष्ट्र की सेवा करने के उनके सपनों को साकार करने के लिए सशक्त बनाया है।
छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध
इन 12 छात्रों की सफलता का जश्न मनाते हुए, सर्वोकॉन एजुकेशन फाउंडेशन शिक्षा में सभी के लिए एक उज्जवल, अधिक न्यायसंगत भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। और आने वाले समय में यह फाउंडेशन और तेजी से आगे बढ़ेगा।
सर्वोकॉन एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक हाजी कमरुद्दीन से खास बातचीत के दौरान उन्होंने आईएएस – आईपीएस की तैयारी को लेकर छात्रों को खास टिप्स दिया और भविष्य में फाउंडेशन को लेकर अपने विजिन के बारे में डीएनपी न्यूज नेटवर्क से बीतचीत की।
फाउंडेशन के लिए बहुत खुशी की बात
हाजी कमरुद्दीन ने बातचीत के दौरान यूपीएससी में पास हुए छात्रों को बधाई दी और बताया कि 3 सालों में फाउंडेशन के कुल 24 छात्र यूपीएससी में उत्तीर्ण हुए है। पहले साल में 5 बच्चें , दूसरे साल में 7 बच्चें और इस साल 12 बच्चे यूपीएससी के परीक्षा में पास हुए है।
कुल कितने छात्रों को मिलता है एडमिशन?
बातचीत के दौरान हाजी कमरुद्दीन ने बताया कि अभी कुल 25 बच्चों का चयन किया जाता है। सबसे पहले छात्रों को टेस्ट में पास होना होता है और फिर उनका इंटरव्यू लिया जाता है। उसके बाद कुल 25 छात्रों का चयन किया जाता है। वहीं जिनका चयन नहीं होता है वह ऑनलाइन के माध्यम से भी इस फाउंडेशन के जरिए मदद ले सकते है।
टीर्चस को कितना श्रेय देना चाहेंगे
उन्होंने बताया कि इसमे टीर्चस का पूरा श्रेय है। मॉक इंटरव्यू के दौरान उन्हें छोटी -छोटी चीजों को बारे में बताया जाता है। ताकि वह इंटरव्यू के दौरान कोई गलती ना कर सकें।
सर्वोकॉन एजुकेशन फाउंडेशन का भविष्य
बातचीत के दौरान हाजी कमरुद्दीन ने बताया कि भविष्य में यूपीएससी के साथ साथ आईआईटी, नीट और पीओ के क्लासेस की भी शुरूआत की जाएगी।
पास हुए छात्रों के लिए संदेश
उन्होंने पास हुए छात्रों को बधाई दी और कहा कि वह भविष्य में ईमानदारी और लगन के साथ देश सेवा करें और देशा का नाम रोशन करें। वह बहुत ऊचाइयों पर चढ़े और उन्हें ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।