UPSC Exam 2024: भारत की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा को संचालित करने वालों में से एक संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आगामी वर्ष 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर 2024 को जारी कर दिया है। इसकी जानकारी यूपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट वर उपलब्ध है। वेबसाइट पर दर्ज किए गए सूचना के अनुसार यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन 26 मई 2024 को किया जाएगा। वहीं इसके अलावा इसके मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर से शुरू होकर पांच दिनों तक चलेगा। यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ये खबर अत्यंत महत्वपूर्ण है और अभ्यर्थी इसकी पूरी जानकारी आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ले सकते हैं।
अन्य परीक्षाओं की तिथि
यूपीएससी प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा के अलावा अन्य कई परीक्षा के संबंध में भी जानकारी आई है। इसके तहत एनडीए, सीडीएस और सीएसई प्रीलिम्स के साथ अन्य कई परीक्षाओं के डेट भी जारी किए गए हैं। सीआईएसएफ एसी (EXE) एलडीसीई 2024 परीक्षा 10 मार्च 2024 को होगा। वहीं आईईएस और आईएसएस की परीक्षाएं 21 जून 2024 को आयोजित की जाएंगी। इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम को लेकर जानकारी है कि ये 18 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (पीटी) 2024 परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी और कंबाइंड जियोलॉजिस्ट (मेंस) परीक्षा का आयोजन भी 18 फरवरी को होगा।
यूपीएससी की ऑफिशियल साइट पर दर्ज है सूचना
परीक्षा कैलेंडर 2024 के संबंध में सभी जानकारी यूपीएससी की ऑफिशियल साइट पर उपलब्ध है। परीक्षाओं की तिथि व अन्य जरुरी जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर भी जा सकते हैं। हम यहां आयोग द्वारा जारी किए गए कैलेंडर को संलग्न कर रहे हैं जिससे की अभ्यर्थियों को परीक्षा की तिथि जानने में आसानी हो सके।
ये हैं रिजर्व तिथि
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यूपीएससी ने परीक्षा को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए 7 रिजर्व तिथि भी रखे हैं। इसके तहत अगर कोई परीक्षा रद्द होती है तो उसे रिजर्व तिथि पर आयोजित करा लिया जाएगा। इसमें 13 जनवरी, 24 फरवरी, 9 मार्च, 6 जुलाई, 10 अगस्त, 19 अक्टूबर और 21 दिसंबर को रिजर्व तिथि के रुप में रखा गया है। आयोग की मानें तो यदि जरुरत पड़ी तो अधिसूचना की तिथियां, परीक्षा की शुरुआत और इसके अवधि में बदलाव किए जा सकते हैं।
क्या है यूपीएससी?
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) भारतीय संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक संस्था है जो कि भारत सरकार के लोकसेवा पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का संचालन करता है। इसकी परीक्षा वर्ष में एक बार ही आयोजित की जाती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।