UPSC IAS Toppers: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन भारत का सबसे बड़ा और कठिन परीक्षा है। इस परीक्षा को पास कर आईएएस अधिकारी के पद पर कार्यरत होकर काम करने की जिज्ञासा सभी की होती है। मगर ये परीक्षा इतनी कठिन है कि सभी अपना स्थान नहीं बना पाते हैं। इसके अलावा इस परीक्षा में उम्मीदवारों को 3 राउंड से गुजरना पड़ता है। ये एक सबसे बड़ा कारण है जो ये परीक्षा बेहद कठिन है।
आज हम इस आर्टिकल में संघ लोक सेवा आयोग के 7 साल के टॉपर के बारे में जानेंगे। इसमें जानेंगे की सभी टॉपर कितने अंकों से परीक्षा में अपना स्थान पहला बनाए हैं। तो आइए जानते हैं।
1. श्रुति शर्मा बनी 2021 में टॉपर
श्रुति शर्मा 2021 में टॉपर बनी है। इसमें इन्हें कुल अंक 1105 प्राप्त हुए हैं।
- निबंध पेपर 1: 132 अंक
- जनरल स्टडीज । पेपर 2: 119
- जनरल स्टडीज ।। पेपर 3: 128
- जनरल स्टडीज ।।। पेपर 4: 108
- जनरल स्टडीज।V पेपर 5: 139
- ऑप्शनल । हिस्ट्री पेपर 6: 160
- ऑप्शनल ।। हिस्ट्री पेपर 7: 156
- पर्सनेलिटी टेस्ट (इंटरव्यू): 173
2. शुभम कुमार बनें 2020 में टॉपर
शुभम कुमार 2020 के टॉपर बनें। इस परीक्षा में इन्होंने कुल अंक 1054 प्राप्त किया।
- निबंध पेपर 1: 134 अंक
- जनरल स्टडीज । पेपर 2: 115
- जनरल स्टडीज ।। पेपर 3: 111
- जनरल स्टडीज ।।। पेपर 4: 092
- जनरल स्टडीज।V पेपर 5: 166
- ऑप्शनल । एंथ्रोपोलॉजी पेपर 6: 140
- ऑप्शनल ।। एंथ्रोपोलॉजी पेपर 7: 156
- पर्सनेलिटी टेस्ट (इंटरव्यू): 176
3. प्रदीप सिंह बनें 2019 में टॉपर
प्रदीप सिंह 2019 के टॉपर बनें। इस परीक्षा में इन्होंने कुल अंक 1072 प्राप्त किया।
- निबंध पेपर 1: 140 अंक
- जनरल स्टडीज । पेपर 2: 108
- जनरल स्टडीज ।। पेपर 3: 115
- जनरल स्टडीज ।।। पेपर 4: 101
- जनरल स्टडीज।V पेपर 5: 157
- ऑप्शनल । पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन पेपर 6: 148
- ऑप्शनल ।। पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन पेपर 7: 145
- पर्सनेलिटी टेस्ट (इंटरव्यू): 158
4. कनिष्क कटारिया बनें 2018 में टॉपर
कनिष्क कटारिया 2018 के टॉपर बनें। इस परीक्षा में इन्होंने कुल अंक 1121 प्राप्त किया।
- निबंध पेपर 1: 133 अंक
- जनरल स्टडीज । पेपर 2: 98
- जनरल स्टडीज ।। पेपर 3: 117
- जनरल स्टडीज ।।। पेपर 4: 117
- जनरल स्टडीज।V पेपर 5: 116
- ऑप्शनल । गणित पेपर 6: 170
- ऑप्शनल ।। गणित पेपर 7: 191
- पर्सनेलिटी टेस्ट (इंटरव्यू): 179
5. अनुदीप दुरीशेट्टी बनें 2017 में टॉपर
अनुदिप दुरीशेट्टी 2017 के टॉपर बनें। इस परीक्षा में इन्होंने कुल अंक 1126 प्राप्त किया।
- निबंध पेपर 1: 155 अंक
- जनरल स्टडीज । पेपर 2: 123
- जनरल स्टडीज ।। पेपर 3: 123
- जनरल स्टडीज ।।। पेपर 4: 136
- जनरल स्टडीज।V पेपर 5: 95
- ऑप्शनल । एंथ्रोपोलॉजी पेपर 6: 171
- ऑप्शनल ।। एंथ्रोपोलॉजी पेपर 7: 147
- पर्सनेलिटी टेस्ट (इंटरव्यू): 176
Also Read: Career Tips: अब सिविल जज बनकर अपने सभी सपनों को करें साकार, जानें कैसे बनाएं बेहतरीन करियर
6. नंदिनी केआर बनी 2016 की टॉपर
नंदिनी केआर 2016 की टॉपर बनी। इस परीक्षा में इन्होंने कुल अंक 1120 प्राप्त किया।
- निबंध पेपर 1: 142अंक
- जनरल स्टडीज । पेपर 2: 131
- जनरल स्टडीज ।। पेपर 3: 103
- जनरल स्टडीज ।।। पेपर 4: 116
- जनरल स्टडीज।V पेपर 5: 104
- ऑप्शनल । कन्नड़ लिटरेचर पेपर 6: 164
- ऑप्शनल ।। कन्नड़ लिटरेचर पेपर 7: 167
- पर्सनेलिटी टेस्ट (इंटरव्यू): 193
7. टीना डाबी बनी 2015 की टॉपर
टीना डाबी 2015 की टॉपर रही हैं। टीना परीक्षा में सफल होकर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। इतना ही नहीं आज के समय में लोग टीना डाबी को अपना मोटिवेशन समझते हैं। इस परीक्षा में इन्होंने कुल अंक 1063 प्राप्त किया।
- निबंध पेपर 1: 145 अंक
- जनरल स्टडीज । पेपर 2: 119
- जनरल स्टडीज ।। पेपर 3: 84
- जनरल स्टडीज ।।। पेपर 4: 111
- जनरल स्टडीज।V पेपर 5: 110
- ऑप्शनल । पॉलिटिकल साइंस पेपर 6: 128
- ऑप्शनल ।। पॉलिटिकल साइंस पेपर 7: 171
- पर्सनेलिटी टेस्ट (इंटरव्यू): 195
Also Read- पलक झपकते ही गायब हो जाएगी SKODA की ये तूफानी ELECTRIC CAR, सिंगल चार्ज पर देगी 500 KM की रेंज
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।