Thursday, December 19, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरआश्चर्यजनक! इस खास AI App ने चंद मिनटों में ही हल कर...

आश्चर्यजनक! इस खास AI App ने चंद मिनटों में ही हल कर दिया UPSC Prelims का पेपर, जानें डिटेल

Date:

Related stories

ChatGPT vs Grok vs Gemini जानें कौन है उपयोग के लिए सबसे बेहतर और क्यों?

ChatGPT: आज कल के आधुनिक युग में कार्य करने...

UPSC Prelims 2024 padhAI App: तकनीक के इस बढ़ते दौर ने मानव जीवन को बेहद सरल बना दिया है। इसी क्रम में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से इंसान घंटे भर समय लगने वाले काम को मिनटों में ही निपटा ले रहा है। ताजा उदाहरण संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का है जिसके पेपर padhAI App के माध्यम से महज 7 मिनट में हल कर लिए गए हैं।

AI App padhAI की खास बात ये रही कि इस ऐप ने यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पेपर को सॉल्व कर 200 में से 170 अंक पा लिए और टॉप 10 में अपना स्थान पक्का कर लिया। AI App के इस कारनामे के बाद इसको लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं और तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं।

AI App ने रचा नया कीर्तिमान

रविवार यानी 16 जून का दिन देश के युवाओं के लिए बेहद खास रहा। दरअसल इस खास दिन को देश के विभिन्न हिस्सों में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया था जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे। हालाकि इन सबके बीच चर्चा एक खास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित App को लेकर हो रही है जिसने महज 7 मिनट में ही यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के पेपर हल कर लिए हैं।

ताजा जानकारी के मुताबिक AI App padhAI ने नया कीर्तिमान रचते हुए यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पेपर को 7 मिनट में ही हल कर लिया और 200 में से 170 अंक हासिल कर लिए। बता दें कि इस पूरे सॉल्व प्रोसेस की लाइव स्ट्रीमिंग padhAI App पर की गई।

padhAI App का परिचय

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के आधार पर तैयार किया गया PadhAI ऐप एक एजुकेशन ऐप है जो कि संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी के लिए पेश किया गया है। इस खास ऐप के साथ खबरों की समरी, इंटरैक्टिव आंसर एक्सप्लेशन, बुक समरी, स्मार्ट PYQ सर्च और डाउन क्लैरिफिकेशन जैसे एआई फीचर्स को जोड़ा गया है जो कि तैयारी की प्रक्रिया को सरल बनाता है।

टेक क्षेत्र के दिग्गजों का दावा है कि आने वाले भविष्य में ऐसे और भी App देखने को मिल सकते हैं जिससे कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की तैयारी में मदद मिल सके।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories