Monday, November 18, 2024
Homeमनोरंजन70th National Film Awards 2024: सबको मात देकर इस साउथ सुपरस्टार को...

70th National Film Awards 2024: सबको मात देकर इस साउथ सुपरस्टार को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, देखें विनर की पूरी लिस्ट

Date:

Related stories

Urvashi Rautela: Kantara 2 में उर्वशी को मिल गया है लीड रोल? जानिए क्या है इस खबर का वायरल सच

Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला लाइमलाइट में रहती...

70th National Film Awards 2024: 16 अगस्त शुक्रवार के दिन 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स यानी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अनाउंसमेंट की गई। ऐसे में कई एक्टर्स ने अपने नाम अवार्ड किए हैं। इस लिस्ट में ‘ब्रह्मास्त्र’ से लेकर ‘गुलमोहर’ तक का नाम शुमार है। वहीं इस लिस्ट में ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने कई कैटेगरी में अपनी जगह बनाई है। वहीं एक्टर्स की बात करें तो ऋषभ शेट्टी से लेकर मनोज बाजपेयी तक का नाम सामने आ रहा है। आइए देखते हैं किस-किस ने किस कैटेगरी में अवार्ड जीता है।

बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार रहे ये

  • बेस्‍ट एक्‍टर – ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
  • बेस्‍ट एक्‍ट्रेस – नित्‍या मेनन (थिरुचित्रम्बलम), मानसी पारेख (कच्‍छ एक्‍सप्रेस)
  • स्‍पेशल मेंशन अवॉर्ड – मनोज बाजपेयी (बेस्ट एक्टर- गुलमोहर)
  • बेस्‍ट एक्‍ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल – नीना गुप्‍ता (ऊंचाई)
  • बेस्‍ट एक्‍टर इन सपोर्टिंग रोल – पवन राज मल्‍होत्रा (फौजा, हरियाणवी फिल्‍म)

इन फिल्मों ने अवार्ड को किया अपने नाम

  • बेस्‍ट पॉपुलर फिल्‍म अवॉर्ड – कांतारा (ऋषभ शेट्टी)
  • बेस्‍ट फीचर फिल्‍म – अट्टम (मलयालम)
  • बेस्‍ट हिंदी फिल्‍म – गुलमोहर
  • बेस्‍ट फीचर फिल्‍म ऑन नेशनल, सोशल इश्‍यू – कच्‍छ एक्‍सप्रेस (गुजराती)
  • बेस्‍ट कन्‍नड़ फिल्‍म – KGF चैप्‍टर 2
  • बेस्‍ट तमिल फिल्‍म – पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 1
  • बेस्‍ट तेलुगू फिल्‍म – कार्तिकेय 2
  • बेस्‍ट मराठी फिल्‍म – वाल्‍वी
  • बेस्‍ट बंगाली फिल्‍म – काबेरी अंतराधन
  • बेस्‍ट ताइवा फिल्‍म – सिकाइसल
  • बेस्‍ट मलयालम फिल्‍म – सऊदी वेल्लक्का
  • बेस्‍ट असमी फिल्‍म – ईमुथी पुथी

सिंगिंग के लिए दिए गए ये अवार्ड

  • बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍टर (बैकग्राउंड) – एआर रहमान (पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 1)
  • बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (फीमेल) – बॉम्‍बे जयश्री (सउदी वेल्लक्का)
  • बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (मेल) – अरिजीत सिंह (केसरिया, ब्रह्मास्‍त्र)
  • बेस्‍ट म्‍यूजिक अवॉर्ड – प्रीतम (ब्रह्मास्‍त्र)
  • बेस्‍ट लिरिक्‍स अवॉर्ड – नौशाद सादर खान (फौजा-हरियाणवी मूवी)

ये अवार्ड भी हुए शामिल

  • बेस्‍ट डायरेक्‍टर – सूरज बड़जात्‍या (ऊंचाई)
  • बेस्‍ट फिल्‍म की एनिमेशन-विजुअल इफेक्‍ट्स – ब्रह्मास्‍त्र पार्ट 1 (अयान मुखर्जी)
  • बेस्‍ट स्‍टंट कोरियोग्राफी – KGF चैप्‍टर 2
  • बेस्‍ट एडिटिंग अवॉर्ड – अट्टम (मलयालम)
  • बेस्‍ट प्रोडक्‍शन डिजाइन – अपराजितो
  • बेस्‍ट साउंड डिजाइन – पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 1 (आनंद कृष्‍णामूर्ति)
  • बेस्‍ट सिनेमेटोग्राफी – पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 1 (रवि वर्मन)
  • बेस्‍ट चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट – श्रीपथ (मलिकापुरम)
  • बेस्‍ट एक्‍शन डायरेक्‍शन अवॉर्ड – KGF चैप्‍टर 2 (Anbariv)
  • बेस्‍ट मेकअप – अपराजितो (सोमनाथ कुंडू)
  • बेस्‍ट प्रोडक्शन डिजाइन – अपराजितो (आनंद आध्‍या)

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories