Aadujeevitham: बीते कुछ सालों में साउथ की फिल्मों ने पैन इंडिया अपना दम दिखाया है और कमाई के साथ-साथ वर्ल्ड वाइड शोहरत के मामले में भी अब ये इंडस्ट्री पीछे नहीं है। इन्हीं सबके बीच अब एक मलयालम फिल्म ‘आदुजीवितम’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है जिसमे तहलका मचा दिया है। जी हां, दिग्गज मलयाली एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म आदुजीवितम के इस ट्रेलर ने ऐसा जादू चलाया है कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए हैं।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक शख्स की है जो लाखों लोगों की तरह पैसा कमाने की चाहत में विदेश में नौकरी करने जाता है और वहां पर फंस के रह जाता है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने प्रवासी मजदूर नजीब मोहम्मद का लीड रोल प्ले किया है और वो किरदार भारत से दुबई काम की तलाश में जाता है। दुबई में एक फार्म का मालिक उसे अपना गुलाम बना लेता है और उसे अपनी जिंदगी बकरियों के बीच में गुजारने पर मजबूर होना पड़ता है। नरक जैसी जिंदगी से बचने के लिए वो फार्म से भाग जाता है और फिर शुरू होता है जानलेवा मुश्किलों से भरा हुआ रेगिस्तान का सफर, जो दर्शकों के रोंगटे खड़े देता है।
14 साल में बनी इस फिल्म की कहानी नोवेल पर बेस्ड है
बता दें, फिल्म के निर्माता ब्लेसी ने साल 2008 में एक मलयालम नोवेल आदुजीवितम पढ़ा था जिसके लेखक बेन्यामिन है। इसे पढ़ने के बाद उनके मन में इसपर फिल्म बनाने का विचार आया। साल 2010 में ब्लेसी ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी। फिल्म को बनाते वक्त उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
ऑस्कर और नेशनल अवार्ड विजेता कलाकार
बता दें, फिल्म का म्यूजिक ऑस्कर अवार्ड विनर ए आर रहमान ने दिया है और इसका साउंड रसूल पुकुट्टी ने डिजाइन किया है। फिल्म में लीड रोल निभा रहे अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन भी फिल्म इंडियन रूपी के लिए नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं।