Aah Se Aaha Tak Web Series On ULLU: ‘आह से आहा’ तक वेब सीरीज नाम से ही काफी बोल्ड लग रहा है। निश्चित तौर पर उल्लू (ULLU) की वेब सीरीज (Web Series) के ट्रेलर इस ट्रेलर को देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि इसमें पति और पत्नी के बीच सौदे की झलक दिखाई दे रही है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या पैसे कमाने के लिए अपनी पत्नी को ही दाव पर लगा देता है शख्स या सीरीज में और भी ट्विस्ट है। इस सब के बीच ‘आह से आहा’ (Aah Se Aaha Tak) तक वेब सीरीज के ट्रेलर में आखिर क्या है खास और कब रिलीज हो रही है। आइए जानते हैं।
Aah Se Aaha Tak Web Series On ULLU की कहानी में पत्नी को भी लगा देगा ऑफिसर के गले
दरअसल ‘आह से आहा’ तक ट्रेलर में दिखाया जाता है कि एक शख्स अधिकारी को घूस देकर उसे टेंडर पास करवाने के लिए जाता है लेकिन वह अधिकारी उस शख्स को टेंडर देने के लिए तैयार नहीं होता है। इसके बाद अधिकारी के कमजोरी पता चलने के बाद शख्स अधिकारी के पास लड़की भेजने लगता है। हालांकि इस सब के बीच ट्विस्ट तब आता है जब अधिकारी का दिल उस शख्स की पत्नी को ही देखकर फिसल जाता है। अब ऐसे में टेंडर के बदले वह उससे उसकी पत्नी की मांग करता है। अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या पैसे के लिए वह अपनी पत्नी का भी सौदा कर लेगा।
Aah Se Aaha Tak Web Series On ULLU कब होने वाली है रिलीज
जहां तक ‘आह से आहा’ वेब सीरीज की बात करें तो इसमें भारती झा को एक बार फिर देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। इस वेब सीरीज के ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “यह धंधा है भाई और धंधे में सब चलता है यहां किसको पता कौन किसकी बंदी कौन किसका बंदा है। बस निकलना चाहिए काम साहब का हुजूर खेल हो गया, ख्वाहिशों के नाम पर साला यह दूजा साहब बहुत अंधा है।” वेब सीरीज की बात करें तो यह 17 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।