Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनBirthday Special: किरदारों में कुछ ऐसे डूबे Aamir Khan कि मचा दिया...

Birthday Special: किरदारों में कुछ ऐसे डूबे Aamir Khan कि मचा दिया तहलका, ‘फना’ से लेकर ‘पीके’ तक में निभाए सुनहरे रोल

Date:

Related stories

Aamir Khan Birthday Special: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर कयामत से कयामत तक फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू किया और इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। आमिर खान की एक जबरदस्त फैन फॉलोविंग है जो उन्हें बहुत चाहते हैं और उनकी फिल्मों का इंतजार करते हैं। एक्टर आखिरी बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म में नजर आए थे। इस फिल्म को फैंस से खास प्रतिक्रया नहीं मिली थी लेकिन आमिर की पॉपुलैरिटी लगातार बरकरार है। आज जन्मदिन के मौके पर आइये देखते हैं वो खास फिल्में जो आमिर के करियर के लिए माइलस्टोन साबित हुई थी।

‘लगान’ फिल्म है ब्लॉकबस्टर

अगर आमिर खान की हिट फिल्मों की बात करें तो ‘लगान’ को कोई नहीं भूल सकता है। इस फिल्म में काम करने के बाद आमिर खान की लोकप्रियता आसमान छूने लगी। इस फिल्म की कहानी ब्रिटिश राज के दौरान, भुवन नाम का एक किसान कप्तान एंड्रयू रसेल की चुनौती को स्वीकार करता है कि वह अपनी टीम को क्रिकेट के खेल में हरा दे और अपने गांव को अगले तीन वर्षों तक करों का भुगतान न करने दे।

Also Read: SHAH RUKH KHAN की नई फिल्म “जवान” का सीन हुआ लीक!‌ दमदार एक्शन देख फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

‘3 ईडियट्स’ है बेस्ट फिल्म

आमिर खान की बेस्ट फिल्म की बात करें तो ‘3 ईडियट्स’ टॉप पर है। इस फिल्म में करीना कपूर, आर माधवन और श्रवण जोशी भी है। फिल्म की कहानी काफी अलग और मजेदार है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में भी सुपरहिट है। आज भी इस फिल्म को लोग खूब पसंद करते हैं और यह सच है कि आमिर खान फिल्म की जान हैं।

पीके भी है सुपरहिट

आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ सुपरहिट है और इसकी कहानी भी काफी अलग है। फिल्म में आमिर का किरदार काफी अलग है और उनका लुक भी फैंस को खूब इम्प्रेस किया था।

‘फना’ को भी कर सकते हैं एन्जॉय

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘फना’ कुणाल कोहली के निर्देशन में बनी थी। इस फिल्म में आमिर और काजोल की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई थी। फिल्म की कहानी टेरेरिस्ट बेस्ड है और यह एक रोमांटिक स्क्रिप्ट भी है।

‘दंगल’ है सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म

इंडस्ट्री की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में जो टॉप पर है वह है ‘दंगल’। 2016 में महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मचा दी थी और फिल्म को लोगों से खूब प्यार मिला।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories