Home मनोरंजन ‘Roles’ से ‘Rolls’ तक के सफर पर चल पड़े एक्टर Sanjay Dutt,...

‘Roles’ से ‘Rolls’ तक के सफर पर चल पड़े एक्टर Sanjay Dutt, पत्नी मान्य संग इस जगह पर किया अपना रेस्टोरेंट शुरु

Sanjay Dutt ने दुबई में अपने नए 'Dutt's Franktea' रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया है, sSalman Khan ने भी बांधे तारीफो के पुल

0
Sanjay Dutt
Sanjay Dutt, Salman Khan

Sanjay Dutt: बॉलीवुड के सुपर स्टार संजय दत्त इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बागी 4 के लिए सुर्खियों मे है। इसी बीच संजय दत्त (Sanjay Dutt) से जुड़ी एक और खबर सामने आई है। संजय दत्त ने अपने नए रेस्टोरेंट ‘Dutt’s Franktea’ का उद्घाटन किया है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने नए फूड बिजनेस से जुड़े कुछ पोस्ट भी किए है। जिसके बाद फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे है। सलमान खान (Salman Khan) ने भी की तारीफ

Watch This Video

Sanjay Dutt ने दुबई में खोला अपना नया रेस्टोरेंट

जानकारी के लिए बता दे कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने रेस्टोरेंट का उद्घाटन दुबई मे किया है। एक्टर ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम के जर्ए लोगो के बीच साझा की है। दरअसल संजय दत्त ने ये बिजनेस अपनी पत्नी मान्या दत्त के साथ शुरु किया है। बिजनेस से जुड़ी कुछ वीडियो भी अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है। साथ ही उन्होने एक दुबई के फूड डेलिनरिंग ऐप talabatuae तलाबत को भी टैग किया है। दुबई में रहने वाले लोग इस ऐप की मदद से संजय दत्त के नए रेस्टोरेंट से अपना खाना मंगवा सकते है।

Salman Khan ने संजय की तारीफ में लिखे ये शब्द

संजय दत्त द्वारा किए गए इस घोषणा के बाद बॉलीवुड के टाइगर और संजय दत्त (Sanjay Dutt) के करीबी दोस्त सलमान खान (Salman Khan) ने भी इससे जूड़ी एक स्टोरी लगाई है। सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर संजय दत्त की एक वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि “No One Does it like Baba, be it Roles or Rolls”. बता दे कि फैन्स को संजय दत्त और सलमान के बीच की ये दोस्ती बेहद पसंद आ रही है। लोग लगातार संजय दत्त को अपने नए बिजनेस के लिए बधाई दे रहें है। खबर है कि संजय दत्त जल्द ही अपने इस रोस्टोरेंट की शुरुआत भारत में भी करेंगे। दरअसल एक फैन ने जब Dutt’s Franktea के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कहा कि “आपने अपने रेस्टोरेंट को दुबई में क्यों खोला अब मै कैसे खाऊँगा।” जवाब में लिखा गया कि “हम जल्द ही इसे भारत में भी खोलेंगे।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Also Read: https://www.dnpindiahindi.in/entertainment/shraddha-kapoor-people-liked-this-casual-style-of-shraddha-kapoor-in-pink-top-and-denim-jeans-can-the-actress-announce-her-new-film-soon/552502/

Exit mobile version