Monday, December 23, 2024
Homeमनोरंजनरिलीज के 5 दिन बाद ही Adipurush की हालत पस्त! PM मोदी...

रिलीज के 5 दिन बाद ही Adipurush की हालत पस्त! PM मोदी को पत्र लिखकर ‘ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन’ ने की यह मांग

Date:

Related stories

PM Modi के Kuwait Visit पर खुशी से फूल उठे भारतीय प्रवासी! सामने आया अरबी भाषा में प्रकाशित Ramayana और Mahabharata; Video

PM Modi Kuwait Visit: करोड़ों हिंदुओं के लिए आस्था का प्रतीक माने जाने वाले पवित्र ग्रंथ 'रामायण' और 'महाभारत' के नए प्रकाशन को लेकर बड़ी खबर आई है। कुवैत में एक पुस्तक प्रकाशक ने रामायण (Ramayana) और महाभारत (Mahabharata) ग्रंथ का प्रकाशन अरबी भाषा में किया है।

Dr BR Ambedkar पर संग्राम! Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच PM Modi ने संभाला मोर्चा! बोले ‘Congres बाबा साहब का अपमान..’

PM Modi: डॉ बीआर अंबेडकर को लेकर देश की सियासत में संग्राम छिड़ा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक बयान का हवाला देकर विपक्ष लगातार उनसे माफी मांगने की बात कर रहा है।

Adipurush: फिलहाल कृति सेनन और प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को रिलीज हुए अभी 1 हफ्ते भी नहीं हुए हैं और इस पर विवाद लगातार जारी है। जहां एक तरफ काठमांडू में ‘आदिपुरुष’ ही नहीं हर हिंदी फिल्म को बैन करने की मांग की गई है। वहीं अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन इस फिल्म को लेकर एकजुट हो गए हैं। फिल्म को बंद करने की मांग करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिख कर उनसे खास अपील करते हुए नजर आए हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में आदिपुरुष को और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अब यह देखना दिलचस्प है कि आखिर पीएम मोदी इस मामले में क्या रुख लेते हैं।

पीएम मोदी से की गई मांग

मिली जानकारी के मुताबिक ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा, “आदिपुरुष की स्पेलिंग बंद कर देनी चाहिए और निश्चित करें कि भविष्य में सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आदिपुरुष की स्क्रीनिंग ना हो और इस स्क्रीनिंग पर तुरंत प्रतिबंध लगाने का आदेश दें।” ऐसे में इतना तो साफ है कि ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन फिल्म को लेकर काफी खफा हैं। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि इसमें रावण से लेकर राम तक के किरदार को काफी गलत फिल्माया गया है जो हमारी संस्कृति के लिए काफी भावनात्मक है।

ये भी पढ़ें: मां बनने के लिए करीना से लेकर काजोल तक इन एक्‍ट्रेसेस को सहना पड़ा दर्द, कॉम्प्लिकेशन के बाद घर में गूंजी किलकारी

पत्र में की गई खास अपील

इस पत्र में प्रधानमंत्री से अपील की गई कि “हमें निर्देशक ओम राउत, संवाद लेखक मनोज मुंतशिर और उनके निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर की जरूरत है।” इस लेटर के मुताबिक भगवान राम और रावण को वीडियो गेम के कैरेक्टर की तरह दिखाया गया है और इसके डायलॉग देश के हर भारतीय के लिए दुखदाई है। सोशल मीडिया पर फिल्म के रिलीज के बाद से कई नेगेटिव रिव्यू मिल रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह कोई सस्ता कार्टून लग रहा है।

अब तक हुई इतनी कमाई

गौरतलब है कि कृति सेनन और प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 600 करोड़ है जबकि अब तक यह फिल्म सिर्फ 200 करोड़ तक कमाई कर चुकी है। फिल्म में रावण के किरदार ने सैफ अली खान नजर आए हैं। वीएफएक्स और डायलॉग को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Goat milk: अमृत के सामान है बकरी का दूध! osteoporosis समेत कई बीमारियों के लिए है रामबाण दवा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories