Home मनोरंजन Adipurush: हनुमान जी के लिए हर सिनेमाघर में अलग से जगह बुक!...

Adipurush: हनुमान जी के लिए हर सिनेमाघर में अलग से जगह बुक! जानिए बगल वाली सीट के लिए कितनी चुकानी पड़ेगी रकम

0
Adipurush

Adipurush: कृति सेनन और प्रभास की फिल्म की मार्केटिंग लोगों के बीच खूब हो रही है। इसकी शुरुआत खुद मेकर्स ने की है और कहने में दौरा ही नहीं है इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए उन्होंने बड़ा दांव खेला है। अभी हाल ही में तिरुपति में अंतिम ट्रेलर लॉन्च के दौरान मेकर्स ने इस बात की गुजारिश की थी कि हर सिनेमाघर में हनुमान जी के लिए एक सीट हमें छोड़ देनी चाहिए। उसके बाद सोशल मीडिया पर यह कयास लगाए जा रहे थे कि हनुमानजी के लिए छोड़ी गई सीट के बगल वाली सीट की टिकट काफी महंगी है। वहीं अब बताया जा रहा है कि आखिर क्या है पूरी सच्चाई।

प्रोडक्शन हाउस ने बताई सच्चाई

हनुमान जी के बगल वाली सीट को लेकर सोशल मीडिया पर माहौल काफी गर्माया हुआ था। वहीं प्रोडक्शन हाउस t-series ने इस पर बयान जारी कर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से आदिपुरुष की टिकटों को लेकर काफी गलत खबरें फैलाई जा रही है।ऐसे में हम आपको साफ बता दें कि हनुमान जी की सीट के बगल वाली सीट को बुक करने के लिए आपको ज्यादा पैसे देने की जरूरत नहीं है। किसी भी तरह की गलत जानकारी को ना जानें और इससे दूर रहें।”

ये भी पढ़ें: शादी के 5 साल बाद धोखा मिलने से टूट गयी थी Kirron Kher, अनुपम खेर से पहले इस शख्स को चाहती थी एक्ट्रेस

हनुमान जी के लिए अब तक इतने सीट बुक

मिली जानकारी के मुताबिक देशभर में अब तक 12000 सीट हनुमान जी के लिए बुक कर दी गई है। आदिपुरुष फिल्म टिकट की भी ताबड़तोड़ बुकिंग हो रही है और कई जगह पर काफी महंगे टिकट भी बिक रहे हैं। महंगे टिकट होने के बावजूद सिनेमाघर हाउसफुल चल रहे हैं। यह फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है और कहा जा रहा है कि देश में करीब 6500 स्क्रीन पर इसे रिलीज करने की तैयारी है।

हनुमान के किरदार में दिखेंगे ये स्टार

ओम राउत के निर्देशन में बन रही प्रभास और कृति की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ेगी और ऐसे में सिनेमा हॉल में ताबड़तोड़ बुकिंग भी जारी है। 16 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म के लिए फैंस काफी खुश हैं। फिल्म में देवदत्त नाग हनुमान के किरदार में नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: Goat milk: अमृत के सामान है बकरी का दूध! osteoporosis समेत कई बीमारियों के लिए है रामबाण दवा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version