Home मनोरंजन मां की मौत के बाद Farah Khan ने इस तरह छलकाया दर्द,...

मां की मौत के बाद Farah Khan ने इस तरह छलकाया दर्द, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा “मेरी मां…

Farah Khan ने मां की मौत के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसमे, वह अपना दर्द छलकाती दिख रही हैं। चलिए उनके इस पोस्ट पर नजर डालते हैं।

0
Farah Khan
Farah Khan

Farah Khan: कोरियोग्राफर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फराह खान इन दिनों काफी कठिन समय से गुजर रही हैं। दरअसल, 26 जुलाई 2024 को फराह की मां, मेनका ईरानी का निधन हो गया है जिससे प्रोड्यूसर और उनके भाई साजिद खान पूरी तरह टूट गए हैं। फराह ने अपनी मां की मौत के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पहला इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसमे, वह अपना दर्द छलकाती दिखीं। इस पोस्ट को देख आप भी खुदको रोने से नहीं रोक पाएंगे।

मां की मौत के बाद Farah Khan ने इस तरह छलकाया दर्द

मां की मौत के बाद प्रोड्यूसर फराह खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पहला पोस्ट शेयर किया है और जो काफी ज्यादा इमोशनल है। बता दें, अपनी इस पोस्ट में फराह ने अपनी मां और उनके साथ की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे शायद आज से पहले किसी ने नहीं देखा था। इन तस्वीरों में मां-बेटी काफी अच्छा समय बिताती नजर आ रही हैं। कोरियोग्राफर की इस पोस्ट को देख यह साफ हो रहा है कि, वह अपनी मां के चले जाने से पूरी तरह टूट गई हैं और हर रोज उन्हें याद करती हैं।

पोस्ट के नीचे लिखा इमोशनल कैप्शन

फराह खान का यह पोस्ट काफी ज्यादा इमोशनल और दिल छू लेने वाला है। यहीं आपको बता दें फराह ने इन तस्वीरों के साथ बेहद इमोशनल कैप्शन लिखा, जिसमें वह कहती दिखीं “मेरी मां एक बहुत ही अनोखी इंसान थीं.. कभी भी अपने आसपास लाइमलाइट या कोई चर्चाएं नहीं चाहती थीं.. अपने शुरुआती जीवन में उन्होंने कड़ी चुनौतियों का सामना करने के बावजूद एक आम इंसान थीं जिनके मन में किसी के लिए कोई कड़वाहट याजलन नहीं थी। जो भी उनसे मिला, उन्होंने उसे प्यार किया और महसूस किया कि हमें हंसी की भावना कहां से मिलती है। खैर शायद ही.. मेरे हिसाब से वह साजिद और दोनों की तुलना में कहीं ज्यादा समझदार और मज़ाकिया थी। मुझे नहीं पता कि क्या वह अपने लिए आए सच्चे प्यार और मौकों को देख सकती है.. न केवल हमारे दोस्तों और पूरे परिवार से, बल्कि उसके कई साथियों और हमारे घर में काम करने वाले लोग यह कहते आए कि मेरी मां कैसे हैं उन्हें कर्ज देकर या पैसे भेजकर मदद की थी।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version