Home मनोरंजन समांथा के बाद एकता कपूर ने किया ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही...

समांथा के बाद एकता कपूर ने किया ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही Hina Khan के जज्बे को सलाम, शेयर किया वीडियो

समांथा के बाद एकता कपूर ने भी Hina Khan के जज्बे को सलाम किया है।

0
Hina Khan

Hina Khan: टीवी की मशहूर बहु हिना खान ने जब से अपने तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर की खबर लोगों को सुनाई है तब, से हर कोई शॉक में है और उन्हें सहानुभूति देता नजर आ रहां हैं। इसी तरह कल यानी 2 जुलाई 2024 को साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने ब्रेस्ट कैंसर से वॉरियर की तरह लड़ रही हिना खान के लिए के स्पेशल पोस्ट शेयर किया और उन्हें सहानुभूति देती दिखीं। यहीं अब इंडियन टेलीविजन प्रोडूसर एकता कपूर ने भी एक्ट्रेस के लिए खास पोस्ट शेयर किया है। चलिए जानते हैं उन्होंने अपनी पोस्ट में आखिर क्या लिखा।

एकता कपूर ने Hina Khan को बताया सुपरस्टार

प्रोडूसर एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक स्टोरी शेयर की है। अपनी इस स्टोरी में उन्होंने एक्ट्रेस हिना खान की वीडियो लगाई और उन्हें हिम्मत देती दिखीं। यहीं बता दें उन्होंने अपनी इस पोस्ट पर कैप्शन लिखा “स्टार: सॉरी मेरी सुपरस्टार!! मेरा सच्चा हीरो।”

एक्ट्रेस ने इस तरह दिया जवाब

एक्ट्रेस हिना खान ने एकता कपूर की इस स्टोरी का जवाब अपनी स्टोरी पोस्ट कर दिया है। हिना ने अपनी इस रीपोस्ट की स्टोरी पर लिखा “आप एक असली क्वीन हो, जब से आपको मेरी बीमारी का पता चला है आप तब से आप मुझे बार-बार पूछ रही हैं, जो मेरे लिए काफी बड़ी बात है। आपने मुझे स्ट्रेंथ दी..मैं आपका शुक्रिया इससे ज्यादा नहीं कर सकती थैंक यू, लव यू।” एक्ट्रेस के इस जवाब से यह सफा हो रहा है कि, एकता कपूर उनके लिए काफी ज्यादा परेशान हैं और उन्हें हेल्दी देखना चाहती हैं।

ये एक्ट्रेस भी करती दिखीं हिना के लिए दुआएं

सामंथा और एकता ही नहीं हिना को कई बड़ी सेलिब्रिटी सपोर्ट कर रही हैं यही नहीं टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी, जन्नत ज़ुबैर, शहनाज़ गिल, भारती सिंह, बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर, टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति, बिग बॉस फेम निक्की तंबोली जैसी कई बड़ी हसीनाएं हिना खान के लिए दुआएं करती दिखीं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version