Elvish Yadav: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव आए दिन किसी न किसी नए विवाद को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं। यहीं बीते कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि, जहरीले सांप कांड के तहत ED द्वारा एल्विश से काफी लंबी पूछताछ की जा रही है। यहीं अब खबर सामने आ रही है कि यूट्यूबर स्नेक वेनम केस के बाद एक नए विवाद में फंस गए हैं। दरअसल, खबरें सामने आ रही हैं कि वकीलों ने एल्विश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और जिससे उनकी मुसीबतें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। चलिए जानते हैं वकीलों ने यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज क्यों कराई है।
जहरीले सांप कांड के बाद एक नए विवाद में फंसे Elvish Yadav
बता दें हाल में Sachin Gupta नामक एक एक्स अकाउंट द्वारा तस्वीर शेयर की गई है जिसके अनुसार यूट्यूबर एल्विश यादव ED से लगातार 6 घंटे की पूछताछ के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि, यूट्यूबर मंदिर अपनी बढ़ रही मुसीबतों को कम करने के लिए गए थे लेकिन, यहां आते ही उनकी परेशानिया और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। दरअसल, काशी विश्वनाथ मंदिर में तस्वीरें लेने पर रोक हैं और एक्टर जब वहां पहुंचे तो उन्होंने कई तस्वीरें ली जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं। यह सभी तस्वीरें अब एल्विश के गले की हड्डी बन गई है।
क्यों वकीलों के निशाने पर आया यूट्यूबर?
इसी के साथ आपको बता दें, कई मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि यूट्यूबर एल्विश यादव पर काशी विश्वनाथ मंदिर में तस्वीरें लेने का आरोप लगा है जिससे वहां के वकीलों ने यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। यही नहीं शिकायत दर्ज कराने के बाद वहां के पुलिसकर्मयों द्वारा मामले की जांच करने के आदेश भी दे दिए गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले को लेकर कार्यवाही की जाएगी जिससे एल्विश की मुसीबतें दोगुनी हो सकती हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।