Home मनोरंजन कल्कि, चंदू चैंपियन और फाइटर जैसी बड़ी मूवीज को पछाड़ आगे निकली...

कल्कि, चंदू चैंपियन और फाइटर जैसी बड़ी मूवीज को पछाड़ आगे निकली Akshay Kumar की फिल्म Sarfira, जानें कैसे

Akshay Kumar की अपकमिंग फिल्म Sarfira ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े और कल्कि, चंदू चैंपियन, फाइटर जैसी बड़ी मूवीज को पछाड़ दिया है।

0
Akshay Kumar
Akshay Kumar

Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सरफिरा ने बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने से पहले ही कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बता दें एक्टर की इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला भारतीय मूवी ट्रेलर बन गया है। फिल्म सरफिरा के ट्रेलर ने व्यूज के मामले में कल्कि, चंदू चैंपियन और फाइटर जैसी कई बड़ी मूवीज को भी पीछे छोड़ दिया है। चलिए अब इस खबर पर विस्तारपूर्वक बात करते हैं।

Akshay Kumar की फिल्म ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सरफिरा के ट्रेलर पर अब तक 68 मिलियन तक व्यूज हो चुके हैं। और इसी के चलते एक्टर की फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला भारतीय मूवी ट्रेलर बन गया है। इसी के साथ बता दें,अक्षय कुमार की रीसेंट फिल्म बड़े मियां छोटे मियां पर भी 53 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं लेकिन, सरफिरा ने उसका भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

यही नहीं फिल्म कल्कि 2898 एडी पर भी केवल 47 मिलियन व्यूज, कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन पर 43 मिलियन व्यूज और फाइट के ट्रेलर पर भी सरफिरा के ट्रेलर से कम व्यूज यानी केवल 39 मिलियन व्यूज ही हैं। इसी के साथ बता दें अक्षय की इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।

कब रिलीज़ होगी फिल्म?

अगर बात की जाए फिल्म सरफिरा के रिलीज़ डेट की तो, बता दें अक्षय कुमार की इस शानदार फिल्म को 12 जुलाई 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म के धांसू ट्रेलर को देखने के बाद यही अनुमान लगाया जा रहा हा कि, फिल्म काफी ज्यादा अच्छी और ब्लॉकबस्टर होने वाली है।

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में

इसी एक साथ बताते चलें, अक्षय कुमार को आप सभी सरफिरा के बाद स्काई फोर्स, वेलकम टू द जंगल, सिंघम अगेन और हाउसफुल 5 जैसी कई बड़ी फिल्मों में देख सकेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version