Wednesday, December 18, 2024
Homeमनोरंजनबेटे की चाहत रखने वाली Jigra Actress Alia Bhatt की बदल गई...

बेटे की चाहत रखने वाली Jigra Actress Alia Bhatt की बदल गई जिंदगी! राहा कपूर के जन्म से पहले रणबीर ने कहीं थी ये बात

Date:

Related stories

Alia Bhatt: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) निश्चित तौर पर डिमांडिंग जोड़ी की लिस्ट में शुमार है। दोनों को लोग किस कदर पसंद करते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है। फिलहाल अपनी बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। रणबीर और आलिया 6 नवंबर 2022 को पेरेंट्स बने और उनकी बेटी बहुत जल्द 2 साल की होने वाली है। लेकिन क्या आपको पता है कि आलिया भट्ट की तमन्ना बेटे की थी और इसका खुलासा खुद रणबीर कपूर ने था। यह सच है कि बेटी राहा के जन्म के बाद आलिया की पूरी जिंदगी बदल गई लेकिन खुद रणबीर कपूर आलिया को लेकर यह बात कही है।

Ranbir Kapoor और Alia Bhatt का बच्चे को लेकर ख्वाहिश

दरअसल एक शो में रणबीर कपूर पहुंचे थे जहां ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली उन्हें बच्चे को सुलाना सीखा रही थी। इस दौरान रणबीर कपूर उस गुड़िया को गोद में लेकर कहते हैं मेरी बेटी मेरी बेटी। ऐसे में शो के होस्ट अर्जुन बिजलानी कहते हैं कि यह पता चल गया कि इनको बेटी ही चाहिए। दरअसल् यह वीडियो उस समय का है जब आलिया प्रेग्नेंट थी। अब ऐसे में वह कहते हैं कि मुझे बेटी ही चाहिए बेटी ही चाहिए आलिया को बेटा चाहिए लेकिन मुझे बेटी ही चाहिए।

Ranbir Kapoor का बेटी को लेकर प्यार

जब यह वीडियो वायरल हुआ था रणबीर कपूर को एक पिता के तौर पर लोग खूब पसंद करने लगे। वहीं जहां तक रणबीर की बात करें तो रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एक्टर ने अपनी बेटी राहा कपूर के जन्म के बाद स्मोकिंग छोड़ कर एक हेल्दी लाइफस्टाइल पर फोकस कर रहे हैं। बेटी को लेकर प्यार दिखाते हुए रणबीर कपूर ने हाल ही में कहा है कि वह चाहते हैं कि अगर उनका दूसरा बच्चा हो तो वह भी बेटी ही हो।

निजी और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करती हैं Alia Bhatt

वहीं आलिया भट्ट की बात करें तो वह अक्सर अपनी बेटी राहा कपूर के साथ स्पॉट होती है और दोनों के बीच की बॉन्डिंग और प्यार देखने के बाद यह तो तय है कि एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ को काफी बैलेंस कर रही है। वह बहुत जल्दी Jigra फिल्म में दिखाई देंगे। वहीं उनकी पाइपलाइन में शरवरी वाघ के साथ अल्फा (Alpha) भी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories