Monday, December 16, 2024
HomeमनोरंजनAllu Arjun Arrest: महिला की मौत पर पुष्पा को मिली 14 दिन...

Allu Arjun Arrest: महिला की मौत पर पुष्पा को मिली 14 दिन की जेल, हाईकोर्ट के हाथ में टिकी जेल या बेल

Date:

Related stories

Allu Arjun Arrest: पुष्पा 2 (Pushpa 2) फेम और साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun) को महिला फैन की भगदड़ में हुई मौत के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आज हैदराबाद पुलिस ने पहले एक्टर को गिरफ्तार किया और फिर कोर्ट ने 14 दिन की जेल का फरमान सुना दिया। जैसे ही पुष्पा एक्टर को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की खबर आयी वैसे ही फैंस का दिल टूट गया। फिलहाल मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। आज हाईकोर्ट तय करेगा एक्टर को जेल मिलेगी या फिर बेल।

अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट ने दी राहत

अल्लू अर्जुन पर गैर इरादतन हत्या का मामला उस वक्त हैदराबाद पुलिस ने दर्ज किया था जब, 4 दिसंबर को पुष्पा 2 द रुल (Pushpa 2 The Rule) के प्रीमियर पर संध्या थिएटर (Sandhya Theatre) के बाहर अचानक से भीड़ ज्यादा होने के कारण भगदड़ मच गई थी और एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी। इस मामले पर आज एक्टर को पहले हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद निचली अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जेल से बेल पाने के लिए एक्टर ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया , जिसके बाद हाई कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए जमानत दे दी है। एक्टर को बेल मिलने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories