Allu Arjun Bail: महिला फैंन की मौत पर साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को निचली अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। लेकिन अब एक्टर को बड़ी राहत मिल गई है। अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है।
Allu Arjun Bail: जानें क्या था मामला?
अल्लू अर्जुन पर गैर इरादतन हत्या का मामला उस वक्त हैदराबाद पुलिस ने दर्ज किया था जब, 4 दिसंबर को पुष्पा 2 द रुल (Pushpa 2 The Rule) के प्रीमियर पर संध्या थिएटर (Sandhya Theatre) के बाहर अचानक से भीड़ ज्यादा होने के कारण भगदड़ मच गई थी और एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी। इस मामले पर आज एक्टर को पहले हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद निचली अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जेल से बेल पाने के लिए एक्टर ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया , जिसके बाद हाई कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए जमानत दे दी है। एक्टर को बेल मिलने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।