Sunday, December 22, 2024
Homeमनोरंजनआखिर क्यों Allu Arjun के Hyderabad स्थित घर पर उस्मानिया विश्वविद्यालय के...

आखिर क्यों Allu Arjun के Hyderabad स्थित घर पर उस्मानिया विश्वविद्यालय के सदस्यों ने की तोड़फोड़, जानिए क्या रहा पुलिस का एक्शन

Date:

Related stories

Allu Arjun: जहां एक तरफ ‘पुष्पा 2 द रूल‘ (Pushpa 2 The Rule) लगातार 17 दिन से कमाई कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस सबके बीच लेटेस्ट रिपोर्ट की माने तो उस्मानिया विश्वविद्यालय के कई सदस्यों ने अल्लू अर्जुन के हैदराबाद में जुबली हिल्स स्थित घर पर आक्रमण कर दिया है और इसके साथ ही अल्लू अर्जुन की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। हालांकि स्थिति को पुलिस ने संभालने के साथ इस मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारी बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि विश्वविद्यालय की संयुक्त कार्रवाई समिति (JAC) के सदस्य गिरफ्तार हुए हैं।

Allu Arjun के घर पर पत्थरबाजी करने वालों की आई आफत

रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन की हैदराबाद स्थित घर पर उस्मानिया विश्वविद्यालय के सदस्यों की तरफ से जब आक्रमण किया गया तब पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए 8 लोगों की गिरफ्तारी की है। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि विश्वविद्यालय के सदस्यों की तरफ से तोड़फोड़ के साथ-साथ पत्थरबाजी भी की गई है। मौके पर पुलिस ने उन पर एक्शन लेकर उन्हें गिरफ्तार भी किया है। यह आक्रमण ऐसे समय में किया गया जब कुछ ही देर पहले अल्लू अर्जुन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस से आपत्तिजनक व्यवहार से दूर रहने की गुजारिश की थी।

Pushpa 2 एक्टर Allu Arjun के घर पर आक्रमण के पीछे का मकसद

कहा जा रहा है कि उस्मानिया विश्वविद्यालय के जेएसी के नेता जबरदस्ती अल्लू अर्जुन के घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जब उन्हें रोका गया तब उन्होंने तोड़फोड़ मचाई। JaC के सदस्य हैदराबाद के संध्या थियेटर में स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में 35 वर्षीय महिला की मौत को लेकर अल्लू अर्जुन से एक विशेष मांग की है। दरअसल वह मुआवजे के तौर पर अल्लू से 1 करोड रुपए का हर्जाना भरने को कह रहे हैं और इसी मामले में उन्होंने अल्लू अर्जुन के घर पर धाबा बोल दिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories