Home मनोरंजन क्या है Pushpa और Pushpa 2 का P कनेक्शन, सच में Allu...

क्या है Pushpa और Pushpa 2 का P कनेक्शन, सच में Allu Arjun के लिए लकी है पटना!

Allu Arjun: 'पुष्पा द राइज' और 'पुष्पा द रूल' की ताकत और कमाई का क्या है P से कनेक्शन, क्या पटना रहा अल्लू अर्जुन के लिए लकी, दमदार कमाई और बॉक्स ऑफिस पर तूफान के बीच क्या आपने इस एक बात को किया गौर, आइए जानते हैं।

0
Allu Arjun (Credit- Google)

Allu Arjun:  अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल‘ (Pushpa 2 The Rule) फिलहाल सिनेमाघरों में तबाही मचा रही है और हर दिन कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड्स कायम कर रही है। इस सबके बीच पटना में ट्रेलर लॉन्चिंग को लेकर अल्लू लगातार चर्चा में बने हुए हैं। क्या पटना उनके लिए वाकई लकी रहा? आखिर क्या है पुष्पा और पुष्पा 2 का P से कनेक्शन क्या P बन रही है अल्लू अर्जुन की सक्सेस की वजह? जैसे सलमान खान अपने हाथ में पहने Turquoise Silver ब्रेसलेट को लकी चार्म मानते हैं तो रणवीर सिंह अपने पैर में काले धागे को बांधते हैं। इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन Sapphire अंगूठी को पहनते हैं ऐसे में क्या बाकी सुपरस्टार की तरह P अल्लू के लिए लकी चार्म है। आइए जानते हैं।

Allu Arjun की Pushpa The Rise का पटना से कनेक्शन

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ का जलवा पटना में खूब देखने को मिला था। पुष्पा द राइज को बिहार में काफी पसंद किया गया था और इस फिल्म ने बिहार में काफी कमाई भी की। दरअसल कोरोना काल के दौरान किसी भी फिल्म की कोई कमाई नहीं हो रही थी और फिल्मी बॉक्स ऑफिस भी धराशाई हो रही थी।

हालांकि इस सब के बीच 2021 में ‘पुष्पा द राइज’ रिलीज हुई और फैंस ने इसे तोहफा दिया और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। पुष्पा द राइज फिल्म से लेकर गाने तक को बिहार में काफी पसंद किया गया और इसका भोजपुरी वर्जन भी बनाया गया। निश्चित तौर पर यहां भी P का कमाल देखने को मिला क्योंकि शुरुआत बिहार से ही हुई थी।

Pushpa 2 The Rule Trailer के दौरान Pushpa को मिले प्यार को Allu Arjun ने बनाया पैतरा

बिहार में मिले हुए प्यार को अल्लू अर्जुन नजरअंदाज नहीं कर सके और उन्होंने पटना में पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च किया। इस ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान लोगों के बीच इस तरह की बातें होने लगी कि क्यों साउथ सुपरस्टार ने ट्रेलर लॉन्चिंग के लिए पटना को चुना। हालांकि ट्रेलर लॉन्च के दौरान पटना में जुटी भीड़ इस बात के लिए सबूत बनी कि अल्लू अर्जुन को लोग किस कदर प्यार करते हैं।

क्या Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule Success के पीछे है Patna एक वजह

यही वजह है कि फिलहाल ‘पुष्पा 2 द रूल’ सुपरहिट साबित हो रही है और फिल्म का हिंदी नेट का कलेक्शन भी शानदार है। 6 दिनों की कमाई की बात करें तो सिर्फ हिंदी नेट ने 370 करोड रुपए की कमाई की है। वहीं ओवरऑल कलेक्शन 645 करोड़ का बताया जा रहा है। अल्लू अर्जुन का बिहार में तगड़ा फैन बेस है जिसकी वजह से मेकर्स का यह पैतरा काम आया। वहीं इससे परे अल्लू अर्जुन की फिल्म वर्ल्डवाइड हजार 1000 करोड़ के आंकड़े के पास पहुंच चुकी है।

क्या है Pushpa और Pushpa 2 के साथ Allu Arjun का लकी चार्म

जहां तक ‘पुष्पा’ और ‘पुष्पा 2’ का P कनेक्शन बताएं तो अल्लू अर्जुन के करियर के लिए दोनों ही फिल्में माइलस्टोन साबित हुई है। कहीं ना कहीं इसका पटना से कनेक्शन देखा जा रहा है।
पुष्पा और पुष्पा 2 के नाम की शुरुआत P से होती है। वहीं सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी वायरल हुई थी जहां अल्लू अर्जुन पूजा हेगड़े को अपना लकी चार्म बताते हुए नजर आए थे। खास बात यह है कि पूजा हेगड़े के नाम की शुरुआत भी P से होती है। पटना भी P से ऐसे में P कनेक्शन अल्लू अर्जुन के लिए धमाकेदार रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version