Thursday, December 12, 2024
HomeमनोरंजनAllu Arjun: 'No need to wear a hoodie promoting your movie....,' अल्लू...

Allu Arjun: ‘No need to wear a hoodie promoting your movie….,’ अल्लू अर्जून ने मृतक महिला के परिवार को 25 लाख देने का किया ऐलान, तो फैंस ने किया ट्रॉल।

Date:

Related stories

क्या है Pushpa और Pushpa 2 का P कनेक्शन, सच में Allu Arjun के लिए लकी है पटना!

Allu Arjun:  अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा 2...

Allu Arjun: अल्लू अर्जून की फिल्म पुष्पा 2 देखने के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ के दौरान महिला की मौत ने सबका दिल दहला दिया था। जिसके बाद लोग लगातार अल्लू अर्जून और सूरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है। मगर अब इस मामले में पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जून ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया एक्स पर अल्लू अर्जून (Allu Arjun) ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अभिनेता इस घटना पर दुख जताते नजर आ रहें है। साथ ही उन्होने मृतक के परिवार को 25 लाख देने की घोषणा भी की है।

अल्लू अर्जून ने संवेदना जताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो किया पोस्ट

Watch This Video

यूजर्स ने उठाए Allu Arjun पर सवाल

बता दे कि अल्लू अर्जून (Allu Arjun) की इस घोषणा के बाद से ही यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है। कुछ लोग अल्लू अर्जून को ट्रोल करते हुए लिख रहे है कि एक्टर और प्रशासन की लापरवाही ने महिला की जान ले ली है। तो वहीं कुछ लोग अल्लू अर्जून के इस प्रतिक्रिया को सराह रहें है। वहीं इन तमाम प्रतिक्रिया के बीच एक यूजर ने लिखा कि “इस दुख भरी घड़ी में पुष्पा 2 के प्रचार वाली हुडी को पहनने की कोई जरुरत नहीं थी। वीडियो को साधारण भी रखा जा सकता था बिना किसी संगीत के।“

Image Credit- X

संध्या थिएटर में अल्लू अर्जून के पहुँचने से भीड़ हुई थी बेकाबू

जानकारी के लिए बता दे कि शुक्रवार 6 दिसंबर को अल्लू अर्जून (Allu Arjun) हैदराबाद के संध्या थिएटर में पहुँच गए थे। जिसके बाद फैन्स बेकाबू हो गए थे और भगदर मच गई थी। भगदड़ में रेवती नाम की महिला की मौत हो गई थी और बेटा बेहोश हो गया था। बता दे कि रेवती अपने पति और दो बच्चो के साथ फिल्म पुष्पा 2 देखने आई थी। मगर बेकाबूर भीड़ और सूरक्षा व्यवस्था में हुई चुक ने महिला की जान ले ली। जिसके बाद परिवार ने इस मामले में अल्लू सहित उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज कराया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories