Sunday, December 22, 2024
Homeमनोरंजन'कड़ी कार्रवाई की जाएगी…' Pushpa 2 एक्टर Allu Arjun ने फैंस से...

‘कड़ी कार्रवाई की जाएगी…’ Pushpa 2 एक्टर Allu Arjun ने फैंस से की ये गुजारिश, आखिर क्या है इस शॉकिंग पोस्ट के मायने?

Date:

Related stories

Allu Arjun: एक तरफ सिनेमाघर में ‘पुष्पा 2 द रूल‘ (Pushpa 2 The Rule) से धमाल मचा रहे अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) तो दूसरी तरफ उन्होंने फैंस को सलाह के साथ-साथ हेटर्स को धमकी भी दी है। क्या अपने खिलाफ नेगेटिव कमेंट फैलाने वाले लोगों को इशारों इशारों में चेतावनी दे रहे हैं और उन पर कड़ी कार्रवाई के लिए सतर्क कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने फैंस से गुजारिश की है कि वह गलत पोस्ट से दूर रहे नहीं तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।

Allu Arjun के पोस्ट में फैंस के लिए खास मैसेज

अल्लू अर्जुन ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं अपने फैंस से यह गुजारिश करता हूं कि हमेशा की तरह अपनी भावनाओं को जिम्मेदारियां के साथ दिखाएं। ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा या व्यवहार ना करें।” अल्लू अर्जुन के इस पोस्ट से इतना तो साफ है कि एक्टर के खिलाफ निगेटिव बात करने वाले हेटर्स के लिए यह मुसीबत की घंटी है।

Allu Arjun ने दी कड़ी कार्रवाई होने की चेतावनी

इतने पर ही अल्लू अर्जुन नहीं रुके और उन्होंने हेटर्स को भी लताड़ लगाई है। इस पोस्ट में अल्लू अर्जुन ने आगे लिखा कि “मेरे फैंस के नाम पर झूठी आईडी और फेक प्रोफाइल बनाने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है। अगर कोई आपत्तिजनक पोस्ट करता है उनके ख़िलाफ़ स्ट्रांग एक्शन लिया जाएगा। ऐसे में मैं अपने फैंस से गुजारिश करता हूं कि वह इस तरह की गतिविधियों में शामिल न हो और इन तरह की चीजों से दूरियां बनाकर रखें।”

Pushpa 2 की सक्सेस के बीच कंट्रोवर्सी में हैं Allu Arjun

आखिर अल्लू अर्जुन के इस पोस्ट के मायने क्या है यह तो वही जाने लेकिन बीते कुछ समय से एक्टर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हैदराबाद में संध्या थियेटर में अल्लू अर्जुन की फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक महिला की मौत के मामले में पुष्पा 2 एक्टर लगातार कंट्रोवर्सी में है। ऐसे में उनका यह पोस्ट चर्चा में आ गया है । इस वजह से अल्लू की गिरफ्तारी भी हुई थी। वहीं दूसरी तरफ पुष्पा 2 सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories