Monday, December 16, 2024
Homeमनोरंजनक्या Allu Arjun का P कनेक्शन फिर बनेगा उनका लकी चार्म? दिला...

क्या Allu Arjun का P कनेक्शन फिर बनेगा उनका लकी चार्म? दिला पाएगा Pushpa 3 को ग्रांड ओपनिंग

Date:

Related stories

Allu Arjun: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की सुकुमार निर्देशित फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल‘ (Pushpa 2 The Rule) की ताकत और कमाई के बाद एक बात चर्चा में है कि क्या साउथ सुपरस्टार के लिए P वाकई लकी चार्म है। दरअसल पुष्पा 2 की ग्रैंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बीच पुष्पा 3 की भी अनाउंसमेंट कर दी गई है। ऐसे में आखिर एक बार फिर से पुष्पा के सीक्वल को ग्रैंड ओपनिंग मिल पाएगी यह देखना दिलचस्प होने वाला है क्योंकि जहां पार्ट 2 खत्म किया गया है वहां से पार्ट 3 की कहानी और भी दिलचस्प होगी।

क्या होगा Allu Arjun के P फॉर Pushpa 3 का टैगलाइन

दरअसल एक इवेंट के दौरान पुष्पा 3 को लेकर अल्लू अर्जुन बात करते हुए नजर आए और कहीं ना कहीं अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर एक हिंट देते हुए दिखे। उन्होंने कहा पुष्पा 2 में टैगलाइन बना था कि हरगिज झुकेगा नहीं साला और अब पुष्पा 3 में अब रुकेगा नहीं साला टैगलाइन होने वाला है। हालांकि इस दौरान एक्टर हंसते हुए यह कहते हैं कि औरत के सामने झुको लेकिन पुष्पा 3 टैगलाइन को लेकर फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।।

Pushpa 2 The Rule के बाद Allu Arjun की Pushpa 3 को लेकर बनने लगी बातें

Pushpa 2 The Rule को मिले प्यार को देखते हुए उन्होंने आगे कहा कि आंकड़े तो हाल फिलहाल के हैं लेकिन लोगों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया है वह हमेशा के लिए मेरे दिल के करीब रहेगा। हर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बने हैं और मैं इसे फिलहाल दो-तीन महीने के लिए इंजॉय कर रहा हूं लेकिन मैं चाहता हूं कि यह रिकॉर्ड गर्मियों में अगली फिल्म से टूट जाए।” अब ऐसे में क्या अल्लू अर्जुन का पी कनेक्शन एक बार फिर उनके लिए लकी चार्म बनेगा क्योंकि पुष्पा 3 को ग्रैंड बनाने के लिए मेकर्स ने पूरी तैयारी कर ली है और हर अपडेट के लिए फैंस को इंतजार रहने वाला है।

Allu Arjun के लिए लकी रहा P फॉर Pushpa और Pushpa 2

जहां तक अल्लू अर्जुन और P कनेक्शन की बात करें तो पुष्पा और पुष्पा 2 उनके करियर के लिए माइलस्टोन साबित हुई। निश्चित तौर पर दोनों ही फिल्मों की कमाई चौकाने वाली रही है। जहां कोरोना के बावजूद पुष्पा ने सिनेमाघर में हरियाली ला दी और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ताबड़तोड़ रहा। वहीं पुष्पा 2 8 दिन में ही हर रिकॉर्ड्स को तोड़कर सबसे ज्यादा तेज कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा फाड़ कर चुकी है तो वहीं हिंदी नेट का कलेक्शन भी 500 करोड़ के आसपास पहुंच गई है। फिलहाल कमाई का सिलसिला जारी है।

क्या Pushpa 3 बनेगा Allu Arjun का लकी चार्म

पुष्पा 3 को लेकर कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वन मैन आर्मी अल्लू अर्जुन ही होंगे। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म से श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंडाना का किरदार खत्म हो जाएगा तो वहीं फहद फाजिल को भी लेकर या खबर आ रही है कि वह तीसरे पाठ में दिखाई नहीं देंगे अब ऐसे में अल्लू अर्जुन का पी कनेक्शन उनका कहां तक साथ देता है यह देखना दिलचस्प है

Allu Arjun क्या Patna में ही करेंगे Pushpa 3 का ट्रेलर लॉन्च

अल्लू अर्जुन और P का कनेक्शन इसलिए भी जोड़ा जा रहा है क्योंकि पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च के लिए पटना को अल्लू अर्जुन ने चुना था। जहां स्टार्स ट्रेलर लॉन्च के लिए बड़े-बड़े शहर और देश को चुनते हैं तो वहीं अल्लू ने पुष्पा द राइज को मिले प्यार को याद करते हुए पुष्पा 2 के ट्रेलर को पटना में लॉन्च किया। अब ऐसे में यह देखना भी एक्साइटिंग होने वाला है कि क्या पुष्पा 3 का ट्रेलर भी पटना में लॉन्च होता है। चूंकि पुष्पा 2 की हिंदी बेल्ट की कमाई ज्यादा हो रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories