Friday, November 22, 2024
HomeमनोरंजनAmaran: इंटेंस पोस्टर के साथ शिवकार्तिकेयन की फिल्म की रिलीज तारीख की...

Amaran: इंटेंस पोस्टर के साथ शिवकार्तिकेयन की फिल्म की रिलीज तारीख की हुई घोषणा, क्या सिंघम अगेन-भूल भुलैया 3 पर पड़ेगा असर

Date:

Related stories

Amaran: शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की फिल्म का लोग पिछले लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘अमरन’ की जिसकी रिलीज तारीख की घोषणा कर दी गई है। वहीं नई रिलीज तारीख जानने के बाद लोग काफी एक्साइटेड हो गए लेकिन यह बात सच है कि इस दौरान कई फिल्मों की भिड़ंत सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कब रिलीज हो रही है ‘अमरन’ जो है सोशल मीडिया पर चर्चा में और क्या है इस फिल्म की खासियत।

रिलीज तारीख का इंतजार खत्म

इसमें शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की जोड़ी नजर आने वाली है। ऐसे में लोग इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं और पिछले लंबे समय से इसकी रिलीज तारीख का इंतजार कर रहे हैं। इंतजार अब दिवाली के मौके पर खत्म होने वाली है। जी हां मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने इसकी जानकारी दी है और बताया फिल्म की रिलीज तारीख 31 अक्टूबर 2024 गुरुवार बताई जा रही है।

खास होने वाली है फिल्म

फिल्म के मजेदार पोस्टर को शेयर करते हुए लोगों को यह खास तोहफ़ा मेकर्स देते दिखे। कमल हासन राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनने वाली यह फिल्म कई मायनों में खास है जिसमें कश्मीर के लुभावने परिदृश्य को फिल्माया गया है और एक्शन के साथ-साथ इमोशनल स्टोरी का तड़का लगाया गया है।

इस किताब पर आधारित है यह फिल्म

राजकुमार पेरियासामी के निर्देशन में बनी फिल्म शिवरूर और राहुलसिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘इंडियाज मोस्ट फियरलेस’ के एक चैप्टर पर आधारित है। वहीं इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर शिवकार्तिकेयन की फिल्म की भिड़ंत रजनीकांत की ‘वेट्टैयान’ जिसकी रिलीज तारीख फिल्हाल 10 अक्टूबर है। वहीं टक्कर अजित की ‘विदमुयार्ची’ से होने की संभावना है। हालांकि रिलीज तारीख आने के बाद ही इससे पर्दा उठेगा। यह देखना दिलच स्प होगा

बॉलीवुड फिल्में भी मचाएंगी धूम

वहीं कॉलिवुड के अलावा बॉलीवुड की बात करें तो दिवाली के मौके पर कई फिल्में रिलीज होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिवाली पर सिंघम अगेन, भूल भुलैया 3 रिलीज की जा सकती है लेकिन फाइनल क्लेश देखने के लिए अभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories