Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के उन एकटर्स में से हैं जो हर मुद्दे पर अपनी बात रखते हैं। मुद्दा चाहें खेल से जुड़ा हो या देश से अभिनेता अपनी आवाज़ उठाने में नहीं हिचकिचाते। इस बार भी अमिताभ ने ऐसे ही एक मुद्दे पर आवाज़ उठाई है जिसमें उन्होंने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 4X400 मीटर की रिले में भारत की पुरुष टीम की सराहना की है।
Amitabh Bachchan ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप को लेकर किया ट्वीट
सोशल मीडिया पर बिग बी के नाम से मशहूर Amitabh Bachchan ने 4X400 मीटर की रिले में भारत की पुरुष टीम की तारीफ़ की है। दरअसल हंगरी के बुडापेस्ट में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 4X400 मीटर की रिले में भारतीय पुरुष टीम ने एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर फ़ाइनल के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया है। इसी को लेकर बिग बी ने भारतीय पुरुष टीम की तारीफ़ की है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा “और भारत .. जय हिंद!!!! पूरी दुनिया की ओर से बधाई”।
बधाई के बीच फूटा बिग बी का ग़ुस्सा
भारतीय टीम को फ़ाइनल में पहुंचने की बधाई देने के बाद बिग बी ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के कमेंटेटर्स पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा “केवल कमेंट्री सुनें.. भारतीय टीम के लिए एक शब्द भी नहीं.. तीसरे और चौथे के बारे में इतना कुछ, जबकि हम दूसरे स्थान के इतने करीब पहुंचकर क्वालीफायर में पहुंचे हैं।” इस ट्वीट के साथ अमिताभ ने भारतीय बिज़नेसमैन आनंद महिंद्रा के ट्वीट को भी शेयर किया जिन्होंने 4X400 मीटर की रिले में भारतीय पुरुष टीम के फ़ाइनल में पहुंचने पर ख़ुशी ज़ाहिर की थी।
आपको बता दें कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की पुरूष टीम ने दूसरा स्थान हासिल करके फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की की है। इस ऐतिहासिक मौक़े पर पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है जिसमें अब Amitabh Bachchan का नाम भी जुड़ गया है।
ये हैं Amitabh Bachchan के आने वाले प्रोजेक्ट्स
हाल ही में ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा’ में नज़र आए Amitabh Bachchan अब जल्द टाइगर श्रॉफ़ की ‘गणपत’ में दिखाई देंगे। यह फ़िल्म इसी साल 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसके अलावा अभिनेता के पास दीपिका पादुकोण और प्रभास स्टारर ‘कल्कि’ भी है जो अगले साल 2024 में रिलीज़ होगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।