Anant-Radhika Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर कपल के मामेरू फंक्शन की झलक काफी सुर्खियों में है। कहने में दो राय नहीं है कि होने वाली दुल्हनिया अपने अंदाज में छा गई है और इस जश्न की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। होने वाली दुल्हन की झलक देखने के बाद फैंस फिदा हो गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर किस तरह हुई है अनंत-राधिका की गुजराती शादी की शुरुआत।
राधिका का लुक देख फैंस फिदा
जहां तक इस फंक्शन से झलक की बात करें तो राधिका मर्चेंट का लुक सामने आया है जहां वह पिंक लहंगे में नजर आ रही है। गोल्डन मोटी पट्टी वाले लहंगे को चोटी हेयर स्टाइल और मांगटीका, झुमके और नेकपीस से वह अपने लुक को कंप्लीट कर रही है। कहने में दो राय नहीं है कि उनकी खूबसूरती देखने लायक है।
आखिर क्या है ‘मामेरू’ फंक्शन
मामेरू फंक्शन के लिए अंबानी परिवार पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि वैसे गुजराती शादी में यह सेरेमनी शादी के एक-दो या तीन दिन पहले भी होती है लेकिन इस हाई डिमांडिंग वीआईपी शादी में करीब 8 दिन पहले इस फंक्शन का आयोजन किया गया है। जहां इस फंक्शन में दुल्हन के मामा उसके घर आकर उन्हें साड़ी चूड़ियां और गहने के साथ-साथ पैसे या अन्य उपहार देते हैं। यहां गिफ्ट से ज्यादा फीलिंग और खुशी मायने रखती है।
इस दिन होने वाली है शादी
गौरतलब है कि इससे पहले 2 प्री वेडिंग फंक्शंस को आयोजित किया गया जिसमें से एक ग्वालियर तो दूसरा इटली के लग्जरी क्रूज पर हुआ। इसमें बॉलीवुड से लेकर तमाम वीआईपी गेस्ट शामिल हुए। वहीं बीते दिन नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने गरीब लोगों के लिए एक सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन भी किया था। यह मोस्ट अवेटेड शादी 12 जुलाई को होने वाली है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।