Animal: आजकल फिल्मों को लेकर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां कई फिल्मों को बायकोट का सामना करना पड़ता है तो कुछ ऐसे भी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाती है। फिल्म की रिलीज से पहले ही उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और इन्हीं में से एक है कॉपी। फिल्मों पर आरोप लगाए जाते हैं कि इसके कुछ सीन हॉलीवुड से कॉपी किए गए हैं तो कभी ट्रेलर को ही कॉपी बता दिया जाता है। ऐसे में मेकर्स को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रिलीज से पहले इस तरह के आरोप फिल्म को लेकर नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसकी भरपाई बॉक्स ऑफिस पर उठानी पड़ती है। इस बीच अब एक और फिल्म का नाम लिस्ट में जुड़ गया है और वह है ‘एनिमल’।
क्या रणबीर की फिल्म है कॉपी
दरअसल बीते दिनों रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का प्री-टीजर जारी किया गया था। इस टीजर को देख लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ गई थी और कहा जा रहा था कि यह फिल्म सुपरहिट साबित होगी। रणबीर कपूर जिस तरह से एक्शन रोल में नजर आ रहे थे उनका अंदाज देख लोग कायल हो गए। एनिमल के प्री-टीजर को लोगों से काफी प्यार मिल रहा है लेकिन अब इस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इस टीजर को कोरियन फिल्म का कॉपी बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: शादी के 5 साल बाद धोखा मिलने से टूट गयी थी Kirron Kher, अनुपम खेर से पहले इस शख्स को चाहती थी एक्ट्रेस
इस कोरियन फिल्म को किया गया एनिमल में कॉपी
सोशल मीडिया पर कोरियन फिल्म ‘ओल्डबॉय’ का वीडियो एनिमल के प्री-टीजर के साथ काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख यूजर्स का एक बार फिर कहना है कि यह कोरियन फिल्म की कॉपी है। एनिमल फिल्म को लेकर लोग तरह-तरह के सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिलहाल ‘ओल्डबॉय’ और ‘एनिमल’ ट्रेंड में है और दोनों की वीडियो काफी चर्चा में है। ओल्डबॉय के इस वीडियो में आप देख सकेंगे कि रणबीर की तरह एक शख्स कत्ल करते नजर आ रहा है। ऐसे में इसे कॉपी बताना फिल्म के लिए नुकसान साबित हो सकता है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
गौरतलब है कि रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘एनिमल’ फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्री-टीजर को फैंस से काफी प्यार मिला जिसके बाद टीजर को लेकर भी लोग काफी एक्साइटेड हैं। वहीं अगर रिलीज की बात करें तो संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दमखम दिखाने के लिए आ रही है।
ये भी पढ़ें: Goat milk: अमृत के सामान है बकरी का दूध! osteoporosis समेत कई बीमारियों के लिए है रामबाण दवा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।