Anticipated Web Series: टीवीएफ की वेब सीरीज पंचायत 3 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में मेकर्स ने खास ट्रीट देते हुए फैंस को जबरदस्त तोहफा दिया है और यह वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है। सोशल मीडिया पर फिलहाल इस वेब सीरीज का खुमार खूब देखने को मिल रहा है। पंचायत 3 ही नहीं और भी वेब सीरीज ऐसी है जिसका लोग इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं इन Anticipated Web Series के बारे में लेटेस्ट अपडेट।
‘पंचायत 3’
‘पंचायत 3’ वेब सीरीज की बात करें तो यह अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। इसके 8 एपिसोड जारी किए गए हैं। कहने में दो राय नहीं है कि एक बार फिर सचिव जी और प्रधान जी का जादू देखने को मिल रहा है। सीरीज को लेकर पिछले लंबे समय से इंतजार था जो खत्म हो गया।
आश्रम 4
लोग इसके सीजन को लेकर एक्साइटेड हैं। इस लिस्ट में ‘आश्रम 4’ वेब सीरीज है जो फिलहाल लोगों के जुबान पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बॉबी देओल की यह वेब सीरीज इस साल दिसंबर के आखिरी में रिलीज हो सकती है लेकिन कोई पुष्टि नहीं की गयी है।
कोटा फैक्ट्री सीजन 3
‘कोटा फैक्ट्री’ के दोनों सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया है। टीवीएफ की यह वेब सीरीज भी खूब चर्चा में रही है और लोग इसकी कहानी को खूब पसंद करते हैं। कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों की यह कहानी टीवीएफ बहुत जल्द लेकर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जितेंद्र कुमार की सीरीज जून महीने में स्ट्रीम होने वाली है हालांकि इसकी आधिकारिक तारीख नहीं बताई गई है।
गुल्लक सीजन 4
फैमिली ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर गुल्लक के तीनों सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया और अब इसका सीजन 4 बहुत जल्द सरिता होने के लिए तैयार है जी हां टीवीएफ की वेब सीरीज को आप साथ जून से देख सकते हैं या सीरीज पिछले लंबे समय से लोगों के वेटिंग लिस्ट में है
द फैमिली मैन सीजन 3
इस वेब सीरीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। वहीं हाल ही में मेकर्स ने फैंस को तोहफा देते हुए बताया कि इसकी शूटिंग शुरू हो गई है। एक बार फिर अलग अंदाज में मनोज बाजपेयी वेब सीरीज में तबाही मचाने वाले हैं।
मिर्जापुर 3
‘मिर्जापुर 3’ भी लिस्ट में शामिल है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह वेब सीरीज 2024 में रिलीज होने वाली है। हालांकि इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अली फजल और पंकज त्रिपाठी सीरीज में नजर आएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।