Monday, December 23, 2024
Homeमनोरंजन'गलत सूचनाओं में शामिल होने या फैलाने से बचें…' AR Rahman का...

‘गलत सूचनाओं में शामिल होने या फैलाने से बचें…’ AR Rahman का Mohini Dey संग अफेयर रूमर्स से निराश हुए संगीतकार के बेटे

Date:

Related stories

‘दया कुछ तो गड़बड़..,’ पति से अलग हुईं Mohini Dey तो बढ़ी यूजर्स की उत्सुकता, AR Rahman को लेकर दागे कई सवाल

Mohini Dey: सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर आज मोहिनी डे (Mohini Dey) और एआर रहमान की चर्चा जोरों पर है। मोहिनी डे और एआर रहमान का नाम सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड भी कर रहा है।

AR Rahman: मशहूर संगीतकार  ए आर रहमान (AR Rahman) फिलहाल काफी चर्चा में हैं जब से उन्होंने शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) के साथ तलाक की घोषणा की है। वहीं लोगों के बीच अफवाहें उड़ने लगी कि ए आर रहमान का मोहिनी डे के साथ कोई ना कोई कनेक्शन है जो उनके बैंड में लंबे समय से काम कर रही है क्योंकि उसी दिन मोहिनी ने अपने पति म्यूजिशियन पति मार्क हार्टसच के साथ तलाक की अनाउंसमेंट की थी। हालांकि इस सबके बीच ए आर रहमान के बेटे आमीन ने सोशल मीडिया के जरिए उन लोगों को जमकर फटकार लगाई है जो इस तरह की बातें बना रहे हैं।

AR Rahman का Mohini Dey संग रूमर्स के बीच सपोर्ट में बेटे ने किया पिता का बचाव

ने एक बच्चे और अपने पिता ए आर रहमान की तस्वीर को शेयर करते हुए लंबे चौड़े पोस्ट में लोगों पर गुस्सा होते हुए नजर आए। उन्होंने लिखा, “मेरे पिता न केवल अपने अविश्वसनीय योगदान के लिए, बल्कि उन मूल्यों, सम्मान और प्यार के लिए भी एक लीजेंड हैं, जो उन्होंने वर्षों से अर्जित किए हैं। झूठी और निराधार अफ़वाहें फैलते देखना निराशाजनक है। हमें किसी के जीवन और विरासत के बारे में बोलते समय सच्चाई और सम्मान के महत्व को याद रखना चाहिए। कृपया ऐसी गलत सूचनाओं में शामिल होने या उन्हें फैलाने से बचें। आइए हम उनकी गरिमा और हम सभी पर उनके अविश्वसनीय प्रभाव का सम्मान करें और उसे बनाए रखें। #EPI।।”

AR Rahman ने तलाक की घोषणा कर कहीं थी ये बात

बता दे कि ए आर रहमान ने अपनी तलाक की घोषणा करते हुए लोगों की इस बात की जानकारी दी थी और अफसोस जताया था कि वह 30 साल पूरे नहीं कर सके। उन्होंने कहा था, “हमें उम्मीद थी कि हम तीस साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अदृश्य अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी कांप सकता है। फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले। हमारे दोस्तों, आपकी दयालुता के लिए और इस नाजुक अध्याय से गुजरते समय हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।” हालांकि इस हैशटैग को लेकर ए आर रहमान को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

AR Rahman और Saira Banu के अलग होने से नहीं है बेटे को एतराज

इस सबसे परे अगर ए आर रहमान की बात करें तो उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है और वह अपनी अलग संगीत की वजह से विश्व भर में एक उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। ऐसे में ए आर रहमान को अपने बेटे से सपोर्ट मिला है और यह इस बात को बखूबी बताने के लिए काफी है कि ए आर रहमान और सायरा बानो के अलग होने से उनके बेटे को कोई एतराज नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सक

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories