AR Rahman Breakup: शादी के 29 साल बाद AR Rahman की तलाक की खबर ने लोगों को झटका दिया लेकिन इस सबके बीच रहमान के पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा जिसमें उन्होंने तलाक की घोषणा हैशटैग के जरिए की है। सिंगिंग से रहमान ने भले ही अपनी एक पहचान बनाई हो लेकिन इस तलाक की खबर के बाद लोग उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने प्राइवेसी का ख्याल रखने के लिए कहा है। आईए जानते हैं क्यों यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। आज के समय में तलाक की खबरें कोई नई बात नहीं है और इसमें बड़े-बड़े नाम शामिल है। अब इस सबके बीच ऑस्कर विनर संगीतकार ए आर रहमान (AR Rahman) ने अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ तलाक की घोषणा की तो सोशल मीडिया पर खलबली मच गई।
AR Rahman Breakup क्यों कर रहा ट्रेंड
दरअसल ए आर रहमान ने ट्वीट में कहा, “हमें उम्मीद थी कि हम तीस साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अदृश्य अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी कांप सकता है। फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले। हमारे दोस्तों, आपकी दयालुता के लिए और इस नाजुक अध्याय से गुजरते समय हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।”
AR Rahman Breakup पर क्या बोल रहे यूजर्स
हालांकि ए आर रहमान के इस हैशटैग ने सोशल मीडिया यूजर्स का पारा गरम कर दिया है और लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “क्या आप पागल हो गए हैं।” तो दूसरे ने कहा मॉडर्न डिवोर्स। एक में लिखा के हैशटैग की क्या जरूरत थी। एक ने लिखा शादी के सीजन में तलाक हो रहा है वह भी हैशटैग के साथ। एक ने लिखा यह सब सिर्फ लाइमलाइट के लिए है तो दूसरे ने कहा अगर आपको प्राइवेसी चाहिए था तो आपने हैशटैग का इस्तेमाल क्यों किया।
आखिरी बार कब Saira Banu के साथ दिखे थे A R Rahman
बता दें कि 1995 में ए आर रहमान और सायरा बानो की शादी हुई थी। दोनों उस समय से एक दूसरे के साथ रह रहे थे और उन्हें आखिरी बार अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी में एक साथ स्पॉट किया गया था। कपल दो बेटी खतीजा, रहीमा और बेटे अमीन के पेरेंट्स है। शादी के 29 साल बाद दोनों की तलाक की खबर निश्चित तौर पर चौका देने वाली हैं लेकिन संगीतकार के फैंस फिलहाल उनके हैशटैग को लेकर खूब बातें बना रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।