AR Rahman: चेन्नई में संगीतकार एआर रहमान का लाइव कॉन्सर्ट हुआ जो किसी भयावह इवेंट से काम नहीं था। इस कॉन्सर्ट को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई लेकिन मैनेजमेंट की गलती की वजह से काफी भगदड़ मच गई। फैंस सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर कर इस कॉन्सर्ट पर गुस्सा उतारते हुए नजर आ रहे हैं। अपने पसंदीदा संगीतकार के इवेंट को एंजॉय करने लोगों की भीड़ तो पहुंची लेकिन यह वाकई काफी दुखद और निराशाजनक रहा। फैंस सोशल मीडिया पर खराब मैनेजमेंट के लिए अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
कॉन्सर्ट में भयावह स्थिति पैदा
कॉन्सर्ट में मौजूद दर्शकों का कहना है कि भयावह स्थिति का सामना करना पड़ा और कई लोगों को इवेंट में एंट्री भी नहीं दी गई। सोशल मीडिया पर तमाम तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं इस इवेंट के बारे में यह कहा जा रहा है कि महिलाओं को परेशान किया गया और उनके साथ छेड़खानी भी हुई है। इतना ही नहीं कुछ बच्चे अपने परिवार से अलग हो गए तो कुछ घायल भी हुए हैं।
खराब मैनेजमेंट है असली कसूरवार
लोगों का कहना है कि इवेंट मैनेजर ने जगह की कमी होने के बावजूद ज्यादा टिकटों की बिक्री की जिसकी वजह से धक्का मुक्की और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इतना ही नहीं पार्किंग से लेकर बैठने तक की व्यवस्था को लेकर लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई है। लोगों का कहना है कि ए आर रहमान की आवाज लोगों तक नहीं सुनाई दे रही थी और ऐसे में इवेंट को एंजॉय कर पाना वाकई काफी मुश्किल था। सोशल मीडिया पर फिलहाल फैंस की प्रतिक्रिया काफी चर्चा में है।
एआर रहमान ने मांगी माफी
आयोजकों की गलती की वजह से सोशल मीडिया पर लोग काफी निराशा है और शो की टीम पर आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि पैसों की वजह से कंसर्ट में ज्यादा से ज्यादा भीड़ को तो बुलाई गई लेकिन उन्हें न एंट्री दी गई और ना ही बैठने की जगह। ऐसे में भगदड़ मचना तो लाजमी था। वहीं ए आर रहमान ने सोशल मीडिया पर इस बारे में फैंस से माफी मांगते हुए नजर आए। उन्होंने कहा, “प्रिय चेन्नई मक्कले। आप में से जिन लोगों ने टिकट खरीदे हैं और दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों के कारण प्रवेश नहीं कर पाए कृपया अपनी टिकट खरीद की एक प्रति अपनी शिकायतों के साथ सांझा करें। हमारी टीम यथाशीघ्र जवाब देगी।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।