Monday, November 18, 2024
Homeमनोरंजनरोहित शेट्टी के शो Khatron Ke Khiladi 14 में बेइज्जती होने के...

रोहित शेट्टी के शो Khatron Ke Khiladi 14 में बेइज्जती होने के बाद भी नहीं टूटी Asim Riaz की अकड़? अब दिखा रहे ये मंजर

Date:

Related stories

Khatron Ke Khiladi 14: मशहूर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 ने टीवी पर दस्तक दे दी है। शो को शुरू हुए केवल एक ही हफ्ता हुआ है और वह अभी से ही शो में हुई कंट्रोवर्सीज को लेकर लाइमलाइट में बना हुआ है। दरअसल शो से बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज को उनकी बदतमीजी और अग्रेशन के चलते, होस्ट रोहित शेट्टी द्वारा बेइज्जत कर निकाल दिया है। इतना कुछ होने के बाद भी आसिम कई तरह के क्रिप्टिक पोस्ट और स्टेटमेंट शेयर कर रहे हैं जिससे यह साफ हो रहा है कि, उन्हें इस बेइज्जती से कोई फर्क नहीं पड़ता। चलिए इस मामले पर विस्तारपूर्वक बात करते हैं।

Khatron Ke Khiladi 14 में बेइज्जती होने के बाद भी नहीं टूटी आसिम की अकड़?

“खतरों के खिलाड़ी 14” के लास्ट एपिसोड में दिखाया गया कि, आसिम रियाज ने सभी खिलाड़ियों और शो होस्ट रोहित शेट्टी के साथ काफी ज्यादा बदतमीजी की। यही नहीं वह तो मेकर्स से भी भिड़ते और उनपर अपने पैसो का रौब झाड़ते दिखे, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी खूब बेइज्जती हुई। सबको लग रहा था कि इस सब पर आसिम को पछतावा होगा लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। बल्कि उन्होंने तो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया जिसमें, शेर शांति से अंदर बैठा हुआ होता है पर बाकी घोड़े उससे डर कर बाहर चले जाते हैं। इस तस्वीर से वह खुदको शेर और बाकी लोगों को डरने वाले घोड़ों से कंपेयर कर रहे हैं। आसिम की इस पोस्ट से यह साफ हो रहा है कि उन्हें अपने किये पर जरा भी पछतावा नहीं है।

आसिम के सपोर्ट में उतरे फैंस

इसी के साथ आपको बता दें, टीवी पर आसिम को देखने और शो में हुई लड़ाई को देखने के बाद फैंस आसिम को सपोर्ट करने लगे। यही नहीं कई यूजर्स तो मेकर्स और शो होस्ट रोहित शेट्टी को ही लताड़ते दिखे। इसी बीच एक यूजर ने ट्वीट किया “आपको शर्म आनी चाहिए कलर्स टीवी, आपके होस्ट उन्हें पोक कर रहे हैं और कंटेस्टेंट भी लगातार उन्हें पोक कर रहे हैं तो, वो कैसे रुकेगा अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए।” इसी तरह एक यूजर ने लिखा “जिस तरह की प्रवोकिंग वो लोग कर रहे थे कल के एपिसोड में साफ दिख रहा था। अगर वो अपने लिए स्टैंड नहीं लेता तो, कोई और उसके लिए नहीं बोलता। मैं खुश हूं कि चैम्प ने अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट चुनी है।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Naaz Parveen
Naaz Parveenhttp://www.dnpindiahindi.in
नाज़ परवीन डीएनपी इंडिया हिंदी में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल, फैशन और हेल्थ केटेगरी पर लिखती हैं। इन्होनें अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है। ये कई प्रतिष्ठित संस्थानों के लिए अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। अब पिछले कुछ समय से डीएनपी इंडिया न्यूज़ नेटवर्क के माध्यम से कई महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories