Avneet Kaur: ‘बेबी जॉन‘ (Baby John) एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) का बीते दिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसे यशराज मुखाटे ने बनाया। इस वीडियो में कीर्ति का डोसा को लेकर प्यार दिखा और ऐसे में डोसा सॉन्ग को सोशल मीडिया सेंसेशन अवनीत कौर (Avneet Kaur) भी रीक्रिएट करती हुई नजर आई हैं। कहने में दो राय नहीं है कि यह वीडियो वाकई काफी मजेदार है और इसे देखने के बाद निश्चित तौर पर अवनीत कौर के फैंस खुशी से झूम उठेंगे। इस दौरान एक्ट्रेस डोसा का लुत्फ उठाती हुई नजर आई। आइए देखते हैं यह वीडियो जिसमें एक्ट्रेस वियतनाम में दिखाई दे रही है।
Avneet Kaur ने Keerthy Suresh-Yashraj Mukhate के डोसा सॉन्ग पर फैंस को दिया तोहफा
इस वीडियो को शेयर करते हुए अवनीत कौर ने कैप्शन में लिखा, “जब मैं अपने प्यार मेरे डोसा को वियतनाम में पाती हूं।” अवनीत यहां लूज डेनिम जैकेट से स्टाइलिश टच देती हुई नजर आई और इस लुक को बन हेयर स्टाइल से कंप्लीट करती दिखी। यशराज के डोसा सॉन्ग पर एक्ट्रेस रील शेयर कर रही है और इसे रीक्रिएट करती हुई दिखाई दी है। कहने में दो राय नहीं है कि अवनीत का एक्सप्रेशन और उनका अंदाज इस रील में वाकई मजेदार है जिसे उनके फैंस देखने के बाद काफी पसंद करेंगे। डोसा को लेकर अवनीत का प्यार देख आपको भी मजा आने वाला है।
Avneet Kaur के डोसा लव को देख फैंस लुटा रहे प्यार
अवनीत कौर के इस डोसा वीडियो को 67000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं वही इस पर 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कहा प्रीटी तो एक ने कहा अवनीत और डोसा क्या कंबीनेशन है। एक ने लिखा मैं भी डोसा काफी पसंद करता हूं तो एक ने कहा वाह मजा आ गया।
Avneet Kaur पर दिखा Keerthy Suresh-Yashraj Mukhate के वायरल डोसा सॉन्ग का खुमार
गौरतलब है कि बेबी जॉन एक्ट्रेस कृति सुरेश ने ‘डोसा’ को लेकर अपने प्यार का इजहार एक इंटरव्यू में किया और ऐसे में यशराज मुखाटे ने इसे स्पेशल सॉन्ग बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। यह खूब वायरल हुआ और इस वायरल ट्रेंडिंग रील को अवनीत भी क्रिएट करती हुई दिखी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।