Home मनोरंजन कतई जहर! हेयर स्टाइल दिखाने के चक्कर में कैमरे पर ये क्या...

कतई जहर! हेयर स्टाइल दिखाने के चक्कर में कैमरे पर ये क्या करने लगी Avneet Kaur, हॉट अदाओं ने बढ़ा दी फैंस की बेकरारी

Avneet Kaur: अवनीत कौर लेटेस्ट वीडियो को शेयर कर फैंस के बीच सनसनी मचाने में कामयाब रही है और इसे देखने के बाद लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो में वह अपने हेयर स्टाइल को फ्लॉन्ट करती हुई दिखी।

0
Avneet Kaur
Avneet Kaur (Credit- Instagram)

Avneet Kaur: अवनीत कौर (Avneet Kaur) वह नाम जो सोशल मीडिया पर हर दिन चर्चा में बनी रहती है। अपने फैंस को किस कदर दीवाना बनाना है वह जानती है और ऐसे में हर बार टॉक ऑफ़ द टाउन होती है। इस सब के बीच एक बार फिर अवनीत ने सनसनी मचा दी है और उन्होंने एक हॉट वीडियो से सोशल मीडिया पर तबाही करती नजर आई। वीडियो में उनकी बोल्डनेस देखने के बाद निश्चित तौर पर आप भी कायल हो जाएंगे और तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे। वीडियो में कैमरे के सामने अवनीत कौर बोल्ड मूव्स दिखाकर हेयर स्टाइल को फ्लॉन्ट करती हुई दिखी।

Avneet Kaur की नजाकत भरी हॉट अदाओं का नहीं है जवाब

जहां तक अवनीत कौर के वीडियो की बात करें बैकग्राउंड में she said She’s from the islands बज रहा है। इस दौरान टाइट बॉडी फिट लॉन्ग स्लीव वूलन टॉप को ब्लैक टाइट फिट बॉटम के साथ कैरी कर रही है। मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल में मैसी हेयर को फ्लॉन्ट कर रही है। डार्क मस्कारा फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही है। इस बात में कोई शक नहीं है कि हर एक डांस मूव्स खतरनाक है और इस दौरान उनका एक्सप्रेशन काबिल के तारीफ है। अपनी नजाकत भरी अदाओं से अवनीत लोगों को मदहोश बनाने में कामयाब रही।

Avneet Kaur ने जीत लिया लोगों का दिल

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अवनीत कौर ने इंस्टाग्राम से शेयर करके कैपश्न में लिखा, “अपने बालों को कटवाने का प्लान कर रही हूं।” वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “कतई जहर। ” तो दूसरे ने कहा अभी अपने बालों को मत कटवाओ तो एक ने लिखा wow तो एक ने लिखा बिकनी फोटोशूट शेयर कर दो। एक यूजर ने कहा, “ठंडी को आने दो।” तो एक ने कहा आपने तबाही मचा दी।

Avneet Kaur इन प्रोजेक्ट में मचाएंगी गदर

जहां तक अवनीत कौर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह बहुत जल्द Party Till I Die वेब सीरीज में नजर आने वाली है तो इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में शांतनु माहेश्वरी के साथ ‘लव इन वियतनाम’ भी है जिसके लिए फैंस इंतजार में हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version