Home मनोरंजन Baaghi 4: महिला विद्रोही! Tiger Shroff संग धमाकेदार डेब्यू के लिए तैयार...

Baaghi 4: महिला विद्रोही! Tiger Shroff संग धमाकेदार डेब्यू के लिए तैयार Harnaaz Kaur Sandhu, कभी ‘मोटापे’ को लेकर हुई थी बेइज्जती

Baaghi 4: 'बागी 4' में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के साथ दमदार अंदाज में नजर आने वाली हरनाज कौर संधू, डेब्यू को लेकर फैंस हुए एक्साइटेड, कभी ट्रोलिंग का शिकार हुई हरनाज को फिल्म में देखना वाकई होने वाला है दिलचस्प।

0
Baaghi 4
Baaghi 4 (Credit- Instagram)

Baaghi 4: मिस यूनिवर्स 2021 ब्यूटी प्रेजेंट में विनर बनकर दुनिया भर में अपनी खूबसूरती से जलवा दिखा चुकी हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। एक समय पर हरनाज कौर संधू को उनके वजन को लेकर काफी ट्रोल किया गया था लेकिन एक बार फिर उनकी हसीन कम बैक देखने के बाद निश्चित तौर पर फैंस दंग रह जाएंगे। वहीं इस सब के बीच टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बागी 4 (Baaghi 4) से हरनाज डेब्यू करने वाली है। साजिद नाडियाडवाला की फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए हरनाज आ रही है और इसकी अनाउंसमेंट मेकर्स की तरफ से ऑफीशियली कर दी गई है।

Baaghi 4 में Harnaaz Kaur Sandhu का स्वागत

नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, “मिस यूनिवर्स से बागी यूनिवर्स तक प्रस्तुत है हमारा NGETalent बागी 4 में महिला विद्रोही हरनाज कौर संधू नाडियाडवाला की ए हर्षा द्वारा निर्देशित 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।”

कभी बीमारी की वजह से ट्रोल हुई थी Baaghi 4 एक्ट्रेस Harnaaz Kaur Sandhu

जहां तक बात करें हरनाथ कौर संधू की तो किसी समय पर उन्हें ब्यूटी प्रेजेंट में उनकी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में सराहना मिली थी। एक समय पर उनके वजन को लेकर उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें सिलिएक नाम की बीमारी है जिसकी वजह से वह कोई भी खाद्य पदार्थ नहीं खा सकती। वहीं कुछ समय के बाद एक्ट्रेस एक बार फिर पहले से ज्यादा बोल्ड औरहॉट अंदाज में नजर आई और उन्होंने अपने वजन को कंट्रोल किया।

Baaghi 4 में Harnaaz Kaur Sandhu से पहले Tiger Shroff और Sanjay Dutt का दिखा दमखम

जहां तक बागी 4 के और स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा मुख्य तौर पर नजर आने वाले हैं। अब ऐसे में हरनाज कौर संधू आखिर क्या धमाल मचाती हैं यह देखना दिलचस्प होने वाला है। लेकिन महिला रिबेल के तौर पर उन्हें देखना वाकई काफी खास है। इससे पहले सोनम बाजवा की बागी 4 में पुष्टि कर दी गई और टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ संजय दत्त का लुक भी जारी किया गया था।

Harnaaz Kaur Sandhu के Baaghi 4 से पहले भी हर पार्ट में Tiger Shroff ने दिखाया जलवा

जहां तक बात करें ‘बागी’ की तो यह 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर नजर आई थी। वहीं ‘बागी 2’ 2018 में रिलीज हुई जिसमें टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पटानी को देखा गया था। वहीं ‘बागी 3’ 2020 में रिलीज हुई थी जिसमें श्रद्धा कपूर और दिशा पटानी, टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आए थे। अब ऐसे में ‘बागी 4’ क्या कमाल दिखाती है यह देखना वाकई दिलचस्प है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version