Monday, November 18, 2024
Homeख़ास खबरेंलॉरेंस बिश्नोई गैंग ने Baba Siddique की कर दी हत्या! दोस्त सलमान...

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने Baba Siddique की कर दी हत्या! दोस्त सलमान खान की सुरक्षा पर उठे सवाल, जानिए लेटेस्ट अपडेट

Date:

Related stories

Baba Siddique: एनसीपी (NCP) नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस खबर को सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया और इसके पीछे लॉरेंस गैंग का नाम सामने आ रहा है और ऐसे में तनातनी जारी है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्ट नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने में लॉरेंस गैंग की भूमिका हो सकती है। फिलहाल बाबा सिद्दीकी की पोस्टमार्टम जारी है और गोली चलाने वाले 3 आरोपियों में से 2 को पकड़ लिया गया है। घटना की जांच और पूछताछ चल रही है लेकिन इस सब के बीच सलमान खान (Salman Khan) की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।

Baba Siddique की हत्या के बाद Salman Khan की बढ़ी सिक्योरिटी

बाबा सिद्दीकी के मर्डर को सलमान खान के साथ भी जोड़ा जा रहा है क्योंकि लॉरेंस गैंग का नाम सामने आया है। चूंकि सलमान और बाबा सिद्दीकी एक-दूसरे के साथ काफी क्लोज थे और उनकी दोस्ती काफी मशहूर रही है। दोनों को पार्टियों मरीन साथ मस्ती और मजाक करते हुए देखा जाता था। सिद्दीकी की ईद पार्टी में भाईजान रंग जमाने जरूर पहुंचते थे। ऐसे में सलमान की सुरक्षा को लेकर यूजर्स काफी परेशान हो उठे। वहीं मुंबई पुलिस ने सलमान की सिक्योरिटी को बढ़ाते हुए पुलिस की एक और अत्यधिक टीम को तैनात कर दी है जो सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की निगरानी करेगी।

Baba Siddique की हत्या के बाद Salman Khan को लेकर यूजर्स परेशान

सोशल मीडिया पर सलमान खान ट्रेंड में आ गए हैं और फैंस उन्हें सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं। यूजर्स यह नहीं चाहते हैं कि भाईजान का लॉरेंस बिश्नोई गैंग बाल भी बांका कर सके इसलिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने की मांग की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले 14 अप्रैल को लॉरेंस गैंग ने सलमान के घर के बाहर फायरिंग कराई थी। अब ऐसे में निश्चित तौर पर सलमान की जान पर बात ना आ जाए इसके लिए ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है।

Salman Khan की सुरक्षा को लेकर क्या कह रहे हैं यूजर्स

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories