Baby John Hazaar Baar Song: क्रिसमस के मौके पर वरुण धवन (Varun Dhawan) कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) की फिल्म ‘बेबी जॉन‘ (Baby John) भले ही रिलीज हो रही हो लेकिन वह अपने फैंस को तोहफा देने में पीछे नहीं है। इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस सब के बीच फिल्म का एक और गाना ‘हजार बार’ रिलीज किया गया है। इस रोमांटिक सॉन्ग को सुनने के बाद निश्चित तौर पर आप झूमने के लिए मजबूर हो जाएंगे। यह गाना फैंस के लिए वाकई काफी खास है। ‘बेबी जॉन’ फिल्म का गाना ‘हजार बार’ वाकई अलग लेवल का रोमांस दिखाने के लिए बेस्ट है जिसे लोग पर इंजॉय कर सकते है। खास बात यह है कि अरिजीत सिंह ने इसे आवाज दी है।
Baby John Hazaar Baar Song में Varun Dhawan Keerthy Suresh की केमिस्ट्री से नहीं हटेगी नजर
Credit- Zee Music Company
‘हजार बार’ गाने के 2 मिनट 24 सेकंड के वीडियो में कीर्ति सुरेश और वरुण धवन के बीच केमिस्ट्री और उनका रोमांस देख कोई भी दिल थामने को मजबूर हो जाए। इस बात में कोई शक नहीं है कि उनके बीच का प्यार और जबरदस्त बॉन्डिंग के साथ-साथ उनकी केमिस्ट्री देख कोई भी तारीफ करने लगे। इस गाने को देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे फिल्म में उन्हें देखना एक्साइटिंग होने वाला है। खास बात यह है कीर्ति सुरेश के साथ वरुण धवन की यह फ्रेश जोड़ी फैंस के बीच चर्चा में आ गई है।
Varun Dhawan Keerthy Suresh की Baby John Hazaar Baar Song के बाद फैंस को मिला ये खास तोहफा
बेबी सॉन्ग फिल्म के गाने ‘हजार बार’ की बात करें तो इसे अरिजीत सिंह ने श्रेया घोषाल और Vaikom Vijayalakshmi के साथ आवाज दी है। अरिजीत को वरुण धवन के गाने में सुनना निश्चित तौर पर फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। इस गाने की लिरिक्स एक बार फिर इरशाद कामिल के हैं तो म्यूजिक Thaman S का है। ‘हजार बार’ गाने की वजह से वरुण धवन और कीर्ति सुरेश चर्चा में है। इस गाने को सुनने के बाद एक यूजर ने लिखा वरुण कृति अरिजीत श्रेया मतलब ‘चार्टबस्टर’। एक ने लिखा बेस्टेस्ट सॉन्ग तो एक ने लिखा मास्टरपीस। एक यूजर ने कहा वरुण और कीर्ति की केमिस्ट्री।
Varun Dhawan Keerthy Suresh की Baby John फिल्म कब देगी दस्तक
Kalees के निर्देशन में बनने वाली ‘बेबी जॉन’ मूरत खेतानी और प्रिया इटली के साथ-साथ ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। बात करें वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ की तो यह 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वामिका गब्बी, राजपाल यादव जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।