Baby John: वरुण धवन (Varun Dhawan) फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन‘ (Baby John) को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में वह अहमदाबाद पहुंचे हैं और इस दौरान देश के सबसे बड़े सी ब्रीज अटल सेतु पर नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही है जहां वरुण के साथ कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) तो नजर नहीं आई लेकिन एक और एक्ट्रेस वामिका गब्बी दिखी है। इन तस्वीरों में वरुण धवन की मस्ती देखने लायक है और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर फिलहाल बेबी जॉन एक्टर चर्चा में आ गए हैं। आइए देखते हैं ये खास तस्वीरें जो फिल्म रिलीज से पहले है चर्चा में
अटल सेतु पर Baby John स्टार्स Varun Dhawan और Wamiqa Gabbi का दमखम
बात करें इन तस्वीरों की तो बेबी जॉन को प्रमोट करने के लिए टीम अहमदाबाद पहुंची है और ऐसे में सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें अटल सेतु पर वामिका गब्बी के साथ वरुण पोज देते हैं। बात करें अटल सेतु की तो ब्रिज अहमदाबाद की तो यह सबसे लंबे सी ब्रिज की लिस्ट में टॉप पर है। अहमदाबाद में साबरमती नदी पर बने इस ब्रिज का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और दुनियाभर में यह पापुलर है।
स्टाइलिश लुक में Wamiqa Gabbi के साथ दिखे Baby John एक्टर Varun Dhawan
इस दौरान वरुण धवन व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम के साथ रेड जैकेट को फ्लॉन्ट करते हुए दिखे। गॉगल्स से वह अपने इस लुक में कंप्लीट दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ वामिका भी ब्लैक विंटर क्रॉप टॉप को मैटेलिक स्कर्ट के साथ पेयर करती हुई दिखी और उनकी क्यूटनेस के साथ-साथ खूबसूरती तारीफ के काबिल है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में लोगों की निगाहें वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की ऑन स्क्रीन बेटी पर भी अटक गई है जो वामिका और वरुण के साथ नजर आ रही है। फोटोज को देख यह साफ जाहिर है कि अटल ब्रिज पर स्टार कास्ट किस कदर मस्ती कर रहे हैं। इन तस्वीरों को 12000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।
क्रिसमस का ख्याल रख रहे हैं Baby John स्टार्स Varun Dhawan Wamiqa Gabbi
क्रिसमस पर रिलीज होने वाली ‘बेबी जॉन’ को लेकर फैंस की बेताबी बढ़ गई है। वामिका गब्बी का स्टाइल फोटोज में देखने लायक है जहां वह ब्लैक ड्रेस को रेड बूट के साथ पेयर करती हुई दिखी। क्रिसमस पर रिलीज होने वाली इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान फेस्टिव सीजन का खास ख्याल रखा जा रहा है और ऐसे में रेड ड्रेस हो या फिर बूट स्टार कास्ट इसे फ्लॉन्ट करने में पीछे नहीं है। Kalees के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी एटली कुमार, ज्योति देशपांडे और मुरद खेतानी की है जो 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।