Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनBaby John: 'किसको बोल रहे हो मुझे…' Keerthy Suresh से I Love...

Baby John: ‘किसको बोल रहे हो मुझे…’ Keerthy Suresh से I Love You बोलने की ट्रेनिंग ले रहे Varun Dhawan! यहां देखें मजेदार Video

Date:

Related stories

Baby John: वरुण धवन (Varun Dhawan) कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) बहुत जल्द सिनेमाघरों में तबाही मचाने के लिए आ रहे हैं। दरअसल उनकी फिल्म क्रिसमस के मौके पर ‘बेबी जॉन‘ (Baby John) रिलीज हो रही है। वहीं इस सबके बीच सोशल मीडिया पर कीर्ति सुरेश ने एक वीडियो शेयर किया है जो वाकई काफी मजेदार है इस वीडियो को शेयर करते हुए कीर्ति ने इशारों में यह बता दिया है कि वरुण और उनकी केमिस्ट्री निश्चित तौर पर ना सिर्फ स्क्रीन पर बल्कि ऑफ स्क्रीन भी काफी जबरदस्त है। उनकी बॉन्डिंग किसी के भी दिल को जीतने के लिए काफी है।सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे जहां कीर्ति सुरेश मैडम बनी नजर आ रही है।

Baby John Star Keerthy Suresh और Varun Dhawan के बीच मजेदार बॉन्डिंग देख नहीं रुकेगी हंसी

कीर्ति सुरेश ने वरुण धवन के साथ इस वीडियो को शेयर करते हुए कैपश्न में लिखा, “बेबी जॉन को कुछ बेबी सबक देना। एक सबक दोहराना पड़ा हजार बार।” इस वीडियो में आप देखेंगे कि दोनों शूटिंग पर है और इस दौरान कीर्ति व्हाइट साड़ी में नजर आ रही है तो वरुण धवन भी उन्हें ट्विन करते दिखे। वीडियो में कीर्ति सुरेश कहती है, “यह मेरा ट्यूटोरियल वीडियो है जहां मैं वरुण धवन को सिखाऊंगी हिंदी नहीं तमिल, मलयालम और तेलुगु। वरुण कहते हैं कि मैं हिंदी जानता हूं मुझे यह जानना है कि आई लव यू तमिल मलयालम और तेलुगु में कैसे बोलते हैं।” इस पर कीर्ति सुरेश शॉक्ड रह जाती और कहती है किसको बोल रहे हो मुझे।

Keerthy Suresh और Varun Dhawan के वीडियो को Baby John फैंस से मिल रहा खूब प्यार

कीर्ति सुरेश को जवाब देते हुए वीडियो में वरुण धवन कहते हैं, “नहीं नहीं फैंस को।” इसके बाद कीर्ति सुरेश वरुण धवन को तमिल, मलयालम और तेलुगु में आई लव यू बोलना सिखाती हैं और वरुण उन्हें कॉपी करते हैं। यह वीडियो वाकई काफी मजेदार है जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं। वरुण अपने फैंस को इंप्रेस करने के लिए कीर्ति से तमिल, मलयालम और तेलुगु सीख रहे हैं। इस वीडियो को 217000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं तो 3.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए हैं। फिलहाल उन्हें एक साथ ‘बेबी जॉन’ में देखना दिलचस्प होने वाला है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories