Baby John’s Bandobast: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhavan) इन दिनो अपने आगामी फिल्म बेबी जॉन के लिए सुर्खियों में है। फिल्म इसी महीने की 25 तारीख को सिनेमाघरों में आ जाएगी। क्रिसमस पर वरुण धवन की ये मूवी फैन्स के लिए गिफ्ट से कम नहीं है। वहीं इसी बीच वरुण की फिल्म बेबी जॉन का गाना बंदोबस्त (Baby John’s Bandobast) रिलीज़ हो गया है। अपने स्ट्रॉन्ग डांस मुव से दर्शकों का दिल जीतने वाले वरुण ने इस गाने में भी दर्शकों का प्यार पाने में कोई कसर नही छोड़ा है। गाने में वरुण एक नए अंदाज़ में नज़र आ रहें है।
Baby John’s Bandobast लोगों के बीच मचा रहा है धूम
Watch This Video
जानकारी के लिए बता दे कि एक्टर वरुण धवन (Varun Dhavan) नें अपनी आगामी फिल्म बेबी जॉन के गाने को अपने इंस्टाग्राम पर रिलीज़ किया है। बेबी जॉन का गाना बंदोबस्त (Baby John’s Bandobast) में वरुण खाकी वर्दी में नज़र आ रहे है। गाने कि शुरुआत में वरुण पॉवरफुल एंट्री करते नज़र आ रहें है। गाने में वरुण के साथ छोटे छोटे बच्चे भी नजर आ रहे है। खाकी वर्दी में वरुण का ये पॉवरफुल अंदाज़ दर्शकों को खुब पसंद आ रहा है। गाने के रिलीज़ के बाद से ही फैन्स वरुण की खुब तारीफ कर रहे है। तारीफ में फैन्स लिखते है कि वरुण की ‘इस फिल्म का वो बेसब्री से इंतजार कर रहें है।’ तो वही दूसरा व्यक्ति वरुण के डान्स मुव की तारीफ करते नहीं थक रहा है।
25 दिसंबर को रिलीज़ होगी Varun Dhavan की फिल्म बेबी जॉन
बता दे कि कलीज़ द्वारा निर्देशित ये एक्शन थ्रिलर फिल्म 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म रिलीज से पहले बेबी जॉन का गाना बंदोबंस्त (Baby John’s Bandobast) को फैन्स के तरफ से खुब प्यार मिल रहा है। वही बात अगर फिल्म में वरुण के किरदार की करें तो फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhavan) एक पुलिस वाले का किरदार निभाते नज़र आएंगे। फिल्म में वरुण के अलावा कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ भी नज़र आएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।