Thursday, December 19, 2024
HomeमनोरंजनBangkok Street Food: हॉट महिला के Spicy Sausage खाने के लिए लगती...

Bangkok Street Food: हॉट महिला के Spicy Sausage खाने के लिए लगती है पर्यटकों की भीड़, देख लोग बोले ‘Yummy लोकेशन बताओ…’

Date:

Related stories

Bangkok Street Food: बैंकॉक (Bangkok) थाईलैंड (Thailand)का वह मशहूर जगह है जहां खूबसूरत बीच, नाइट लाइफ और स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड को लोग एंजॉय करते हैं। थाईलैंड गए और बैंकॉक नहीं गए तो यह ट्रिप जरूर अधूरा हो सकता है। यही वजह है कि भारत के लोगों का भी जमावड़ा देखने को मिलता है और यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल में शुमार है। दुनिया भर के लोगों के बीच बैंकॉक की पापुलैरिटी किस कदर है यह जगजाहिर है। इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन Bangkok Street Food की बात करें तो इस लिस्ट में स्पाइसी सॉसेज (Spicy Sausage) का नाम शुमार है जिसे काफी खास अंदाज में बनाया जाता है। थाईलैंड के इस स्ट्रीट फूड को दुनिया भर के पर्यटक बहुत पसंद करते हैं। तो आइए जानते हैं इसकी खास रेसिपी।

Bangkok Street Food Spicy Sausage बनाने के लिए आपको चाहिए ये सामग्री

सामग्रीमात्रा
सॉसेज300 ग्राम
तेल4 चम्मच
प्याज1
हरी मिर्च3-4
काली मिर्च1 चम्मच
मिर्च पाउडर1 चम्मच
बनाना पेपर्स3-4
केले की मिर्च2
चेरी टमाटर1⁄2
नमकआवश्यकतानुसार
करी पत्ताआवश्यकतानुसार

Bangkok Street Food Spicy Sausage इस तरह बनाएं

  • सबसे पहले एक कड़ाही लें और 4 बड़े चम्मच तेल डालें। तेल गरम होने के बाद, पैन में सॉसेज डालें और अच्छे से फ्राई करें।
  • इसके बाद कड़ाही में सॉसेज पर मिर्च पाउडर डालें और अच्छी तरह से मिलाकर कम से कम 5 मिनट तक भूनें।
  • अब 1/2 प्याज डालें।
  • अब पैन में कुछ करी पत्ते डालें और मिला लें।
  • बनाना पेपर्स और हरी मिर्च डालें और कुछ मिनट के लिए फिर से अच्छी तरह फ्राई करें।
  • अब इसमें में चिली फ़्लेक्स डालें और अच्छी तरह से भूनें।
  • 1 चम्मच काली मिर्च और 1 1/2 चम्मच नमक डालें और पकाएं।
  • अब बचा हुआ प्याज और टमाटर डालें।
  • अंत में 5 मिनट पकाकर परोस सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories