Bawaal: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘बवाल’ आखिरकार रिलीज हो गई है। नितेश तिवारी ने इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर जारी किया है और लोग इसको काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म की कहानी अज्जू भैया की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है जहां वह अपनी शादी और काम को लेकर काफी परेशान हैं। वहीं दूसरी तरफ उनकी जिंदगी तब बदल जाती है जब उनकी शादी होती है। जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म को लेकर लोग काफी एक्साइटेड थे और इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कहने में दो राय नहीं है कि इस रोमांटिक स्टोरी को देखने के लिए बज भी बरकरार था। ऐसे में जब अब यह फिल्म रिलीज हो गई है तो आइए जानते हैं आखिर क्या है इस फिल्म में खास।
शादी के बाद ही बढ़ जाती है पत्नी से दूरियां
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह अज्जू भैया के इर्द-गिर्द घूमती है जो पहले तो अपनी नौकरी के लिए मुश्किलों का सामना कर रहे होते हैं। वह एक स्कूल में शिक्षक होते हैं। बाद में उनकी जिंदगी में निशा की एंट्री होती है जिससे उनकी शादी होती है। निशा वैसे तो काफी खूबसूरत और पढ़ी लिखी है लेकिन उनकी एक ही कमजोरी है मिर्गी आना। वैसे तो 20 साल से निशा इस बीमारी से दूर थी लेकिन शादी के दिन अचानक उन्हें फिर से दौरा पड़ता है। ऐसे में अज्जू और निशा के बीच दूरियां बढ़ जाती है।
ट्विस्ट से भरपूर है फिल्म की कहानी
वहीं बाद में अजय को स्कूल से 1 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया जाता है क्योंकि उन्होंने एक विधायक के बेटे को थप्पड़ मार दिया था। ऐसे में उन्हें मौका मिलता है कि वह यूरोप जाए और अज्जू भैया यह तय करते हैं कि वह यूरोप जाकर वर्ल्ड वॉर 2 के बारे में वीडियो के जरिए बच्चों को पढ़ाएंगे। ऐसे में वह अपनी पत्नी को भी साथ ले जाते हैं अब क्या होगा फिल्म की कहानी में आगे। क्या वह अपनी नौकरी बचा पाते हैं और क्या निशा और अज्जू भैया एक हो पाएंगे। यह देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है।
फिल्म में 100 फ़ीसदी परफेक्ट बैठते हैं स्टार कास्ट
कहने में दो राय नहीं है कि फिल्म की कहानी कही आपको हंसाएगी तो कहीं रुलाएगी। अज्जू भैया के किरदार में वरुण धवन 100 फ़ीसदी फिट बैठते हैं। वहीं निशा के किरदार में जाह्नवी भी लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब हुई है। दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग भी नजर आती है और वे एक साथ काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं। फिल्म में मनोज पाहवा और अंजुमन सक्सेना भी अपने किरदार को बखूबी निभाते हुए नजर आ रहे हैं। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को फिलहाल लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।