Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again Box Office Collection Day 2: जब भी दो फिल्में एक साथ रिलीज होती है तो दोनों पर लोगों की नजरे होती है कि आखिर कौन सी फिल्म तकरार में आगे होगी। किसे मिलेगी ज्यादा प्यार। ऐसे में 1 नवंबर को ‘भूल भुलैया 3‘ (Bhool Bhulaiyaa 3) और ‘सिंघम अगेन‘ (Singham Again) रिलीज हुई और दोनों में से किसे मिल रहा है फैंस से ज्यादा प्यार। जहां एक तरफ तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) जैसी फ्रेश जोड़ी नजर आई तो दूसरी तरफ रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का जादू देखने को मिला। जब बात बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की हो रही है तो दोनों ही फिल्में दमखम दिखाती नजर आ रही है। ऐसे में दूसरे दिन किस फिल्म को मिला ज्यादा प्यार, आइए जानते हैं।
Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again Box Office Collection Day 2 देख हैरान रह जाएंगे आप
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म ने दूसरे दिन 36.50 करोड रुपए की कमाई की है जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है। निश्चित तौर पर ओपनिंग डे कलेक्शन से ज्यादा कमाई कार्तिक आर्यन की सफलता को दिखाने के लिए काफी है। वहीं दूसरी तरफ बात करें सिंघम अगेन’ फिल्म तो रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने 41.50 करोड रुपए की कमाई की है जो निश्चित तौर पर फेस्टिव सीजन के लिए काफी है।
Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again Box Office Collection में ओपनिंग डे पर कौन रहा आगे
ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो भूल भुलैया 3 को लेकर माना जा रहा था कि यह फिल्म 25 करोड़ तक की कमाई कर सकती है लेकिन 35.50 करोड़ की कमाई के बाद कार्तिक आर्यन ने लोगों को हैरान कर दिया। वहीं दूसरी तरफ ‘सिंघम अगेन’ की कमाई 43.50 करोड़ रुपये हुई। भले ही सिंघम अगेन से कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की कमाई कम हुई हो लेकिन कार्तिक के लिए यह किसी माइलस्टोन से कम नहीं है।
Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again Box Office Collection में कौन सी फिल्म टिकेगी ज्यादा
अगर दोनों ही फिल्मों की बात करें तो कमाई के मामले में सिंघम अगेन यानी दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर के साथ अजय देवगन की फिल्म का जादू ज्यादा देखने को मिल रहा है। तृप्ति डिमरी की बोलते और कार्तिक आर्यन के साथ केमिस्ट्री को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अभी यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस किंग साबित होता है और आगे किसका जादू लंबे समय तक देखने को मिलेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।