Sunday, December 22, 2024
HomeमनोरंजनBhool Bhulaiyaa 3: आखिर कहां हैं Kartik Aaryan की सफल विरासत की...

Bhool Bhulaiyaa 3: आखिर कहां हैं Kartik Aaryan की सफल विरासत की शुरुआत करने वाले ये गुमनाम एक्टर, Akshay Kumar संग आए थे नजर

Date:

Related stories

Bhool Bhulaiyaa 3: अजय देवगन और बड़े-बड़े सुपरस्टार की फिल्म  ‘सिंघम अगेन‘ (Singham Again) से टक्कर लेने की वजह से कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की ‘भूल भुलैया 3‘ (Bhool Bhulaiyaa 3) खूब चर्चा में रही। उन्होंने इस फिल्म में अपना जलवा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। सिंघम अगेन के सामने रफ्तार भले ही धीमी हो लेकिन कार्तिक ने एक बार फिर अपने करियर के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रहे। हालांकि क्या आप जानते हैं कि एक स्टार के बारे में जिन्होंने भूल भुलैया के विरासत की शुरुआत की थी। कार्तिक की सिक्वल फिल्म काफी चर्चा में है लेकिन भूल भुलैया को सफल बनाने में न सिर्फ अक्षय कुमार ने बल्कि शाइनी आहूजा भी मुख्य किरदार में नजर आए थे लेकिन अब कहां है यह एक्टर।

Bhool Bhulaiyaa की सफलता आज भी है रिकॉर्ड

भूल भुलैया 3 की बात हो रही है तो भूल भुलैया को कैसे भूल सकते हैं जो 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नजर आए थे शाइनी आहूजा जो इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी के किरदार में दिखे थे। 32 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 457 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। कमाई के मामले में इस फिल्म का जादू खूब देखने को मिला था लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म की सक्सेस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शाइनी आहूजा अब कहां है जिन्होंने भूल भुलैया के विरासत की शुरुआत की थी।

Bhool Bhulaiyaa एक्टर Shiney Ahuja
पर लगा गंभीर आरोप

शाइनी आहूजा की बात हो रही है तो उनके फिल्म ‘गैंगस्टर’ और ‘वो लम्हे’ जैसी फिल्मों को कैसे भूल सकते हैं जिसके गाने से लेकर कहानी तक ने सनसनी मचा दी थी। कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों और गानों से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले शाइनी पर एक गंभीर आरोप लगाया गया। कहा गया कि उन्होंने अपनी नौकरानी के साथ दुष्कर्म किया जिसके बाद उनकी जमकर फजीहत हुई। उन्हें 7 साल की सजा भी हुई सजा तो खत्म हो गई लेकिन यह एक्टर गुमनामी की जिंदगी जीने लगे।

अब कहां है Bhool Bhulaiyaa star Shiney Ahuja

बदनामी की इस दाग से अपनी फैमिली को दूर रखने के लिए उन्होंने इंडस्ट्री का दामन छोड़ दिया क्योंकि बॉलीवुड ने उन्हें बायकाट कर दिया था। आखरी बार उन्हें 2015 में अनीस बज्मी के निर्देशन में बनने वाली वेलकम बैक फिल्म में देखा गया था। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल शाइनी अपने बिजनेस को संभाल रहे हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने लुक से लेकर एक्टिंग से जादू चलाने में कामयाब रहे। वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ जिंदगी जी रहे हैं।

Bhool Bhulaiyaa 3 की कमाई

Sacnilk के मुताबिक ‘भूल भुलैया 3’ ने पहले दिन 35.5 करोड़ कमाई की, वहीं दूसरी दिन यानी शनिवार को करीब 37 करोड़ की कमाई की। वहीं तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 33.5 करोड़ की कमाई की। इस तरह कुल मिलाकर इस फिल्म ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पार कर लिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories