Bhoot Bangla: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘खेल-खेल में’ फिल्मों में नजर आए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस को तोहफा मिलने वाला है क्योंकि जिस फिल्म के लिए लोग पिछले लंबे समय से इंतजार कर रहे थे उसकी अनाउंसमेंट हो गई है। जी हां हम बात कर रहे हैं प्रियदर्शन की फिल्म ‘भूत बंगला’ (Bhoot Bangla) की जिसके फर्स्ट पोस्टर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थी। अब Bhoot Bangla रिलीज तारीख के साथ-साथ एक और पोस्टर को जारी किया गया है। ऐसे अक्षय कुमार क्या बोल रहे हैं।
Bhoot Bangla की रिलीज तारीख के साथ Akshay Kumar ने कहीं ये बात
जहां तक भूत बंगला फिल्म की अनाउंसमेंट की बात करें तो इसे शेयर कर हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, “आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी भूत बंगला की शूटिंग शुरू कर रहे हैं इसलिए मैं अपने पसंदीदा प्रियदर्शन के साथ-साथ पर आने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए तैयार होगा। 2 अप्रैल 2026 को तब तक के लिए आपका बेस्ट विशेस चाहिए।
Akshay Kumar के Bhoot Bangla पोस्टर में दिखा खौफ का माहौल
अक्षय कुमार के इस ‘भूत बंगला’ पोस्टर की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि उनके हाथ में एक लालटेन नजर आ रहा है। व्हाइट शर्ट और धोती के ऊपर ब्लू जैकेट पहने हुए अक्षय की आंखों में एक गहन सोच की झलक दिखाई दे रही है। उनका इंटेंस लुक देख इतना तो तय है कि वह फिल्म में कमाल दिखाने वाले हैं। आसपास के खंडहर और अंधेरे को देख इतना तय है कि हॉरर का एक अलग लेवल होने वाला है।
Bhoot Bangla पोस्टर को देखने के बाद Akshay Kumar के फैंस हुए क्रेजी
अक्षय कुमार की फिल्म भूत बंगला के पोस्टर को देखने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर दे लिखा, “ईस्ट और वेस्ट अक्षय कुमार सर इज द ऑल बेस्ट बेस्ट।” तो एक ने कहा, “इंतजार नहीं कर सकता मैं बहुत एक्साइटेड हूं।” वहीं एक यूजर ने कहा, “देवा रे देवा बहुत लंबा टाइम है रे बाबा थोड़ा जल्दी कर रे राजू तो एक ने कहा धमाका तो पक्का है अक्षय सर। एक ने लिखा, “असली भूल भुलैया 2।”
कब रिलीज हो रही है Akshay Kumar की Bhoot Bangla
जहां तक प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की बात करें तो दोनों एक साथ कई कॉमेडी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। 14 साल बाद उनकी एक बार फिर वापसी हुई है और वे दोनों क्या कमाल साथ में दिखाते हैं यह देखना दिलचस्प होने वाला है। दरअसल दोनों की हिट फिल्मों की बात करें तो ‘हेरा फेरी’, ‘भागम भाग’, ‘हलचल’ और ‘गरम मसाला’ जैसी फिल्मों में दोनों की जोड़ी नजर आई है। खास बात यह है कि उनकी इन फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया क्योंकि इसमें कॉमेडी का भरपूर तड़का देखने को मिला है। अक्षय के फैंस बालाजी मोशन पिक्चर्स शोभा कपूर और एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म के लिए 2 अप्रैल 2026 का इंतजार करेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।