Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश ‘ज्यादा ड्रग्स लेने की वजह से..,’ Sapna Singh के बेटे की मौत...

‘ज्यादा ड्रग्स लेने की वजह से..,’ Sapna Singh के बेटे की मौत पर बड़ा खुलासा! जानें क्यों हत्या की आशंका जता रहे परिजन?

Sapna Singh: एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे सागर की मौत के बाद चर्चाओं का बाजार है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इसी बीच सपना सिंह व मृतक सागर के अन्य परिजन उसकी हत्या को लेकर आशंका व्यक्त कर रहे हैं। हालांकि, इस मामले में कुछ भी स्पष्ट करना अभी जल्दबाजी होगी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी गुत्थी को सुलझा कर मामले का खुलासा किया जा सकेगा।

0
Sapna Singh
फाइल फोटो- एक्ट्रेस सपना सिंह और उनका बेटा सागर

Sapna Singh: माया नगरी मुंबई से लेकर यूपी व देश के विभिन्न हिस्सों में ‘सागर’ नामक युवक की चर्चा जोरों पर है। सागर, एक्ट्रेस सपना सिंह (Sapna Singh) का बेटा था। सपना सिंह के बेटे सागर का शव उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित इज्जतनगर इलाके में मिला है। बरेली पुलिस (Bareilly Police) गहन जांच में जुट गई है। इसी बीच मृतक सागर के कुछ करीबी दोस्तों के हवाले से बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की हिरासत में लिए गए सागर (Sagar) के दोस्त अनुज व कुछ अन्य युवकों ने पूछताछ के दौरान बताया कि “सागर को ज्यादा ड्रग्स लेने की वजह से ओवरडोज हो गई और वो बेहोश होकर गिर पड़ा।” इसके बाद उसके दोस्त उसे छोड़ फरार हो गए। पुलिस द्वारा की जा रही तहकीकात के बीच ही सपना सिंह और मृतक सागर के अन्य परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है।

Sapna Singh के बेटे की मौत पर बड़ा खुलासा!

एक्ट्रेस सपना सिंह (Actress Sapna Singh) के बेटे सागर का शव मिलने के बाद हलचल मचा हुआ है। पुलिस ने सागर के कुछ करीबी दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। ‘जी न्यूज’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को इस मामले में बड़ी सुराग हाथ लगी है। सागर के करीबी दोस्त अनुज व उसके कुछ अन्य साथियों ने पुलिस को बताया है कि “सागर और उन्होंने साथ में ड्रग्स ली थी। इस दौरान सागर को ज्यादा ड्रग्स लेने की वजह से ओवरडोज हो गई और वो बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद उसके साथ डर की वजह से उसे अकेला छोड़ मौके से फरार हो गए।” बरेली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि “इस पूरे प्रकरण में थाना बारादरी पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।”

नोट– इस लेख में मृतक सागर के करीबी दोस्त अनुज व अन्य के पक्ष, ‘जी न्यूज’ में छपी एक रिपोर्ट के आधार पर लिखे गए हैं। डीएनपी इंडिया/लेखक किसी भी आरोप या किसी पक्ष की पुष्टि नहीं करता है।

जानें क्यों मृतक युवक सागर के परिजन जता रहे हत्या की आशंका?

सपना सिंह (Sapna Singh) के बेटे सागर का शव मिलने के बाद सवालों की झड़ी लगी पड़ी है। एक्ट्रेस सपना सिंह व परिवार के अन्य सदस्य सागर की हत्या होने की आशंका जता रहे हैं। इस आशंका के पीछे शव पर मिले कट के निशान और नाक से निकला खून व अन्य कुछ तर्क दिए जा रहे हैं। हालांकि, अभी आरोप व आशंका व्यक्त करने का दौर जारी है। फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस मामले की गहन तहकीकात कर रही है। पुलिस का दावा है कि जांच के बाद गुत्थी को सुलझा कर सागर की मौत का वास्तविक कारण पता लगाया जा सकेगा।

Exit mobile version