Bigg Boss 16 Winner: बिग बॉस का 16वां सीजन आखिरकार खत्म हो गया है। लंबे इंतजार के बाद बिग बॉस सीजन 16 को विनर मिल गया है। ग्रैंड फिनाले पर बिग बॉस के विनर का ऐलान कर दिया गया है। काफी उतार-चढ़ाव के बाद एमसी स्टेन ने सीजन 16 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। एमसी स्टेन करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल जीतकर ट्रॉफी को अपने नाम कर चुके हैं। एमसी स्टेन को ट्रॉफी के साथ 31 लाख 80 हजार रुपए की प्राइज मनी मिली है। वहीं इस सीजन के फर्स्ट रन अप शिव ठाकरे और सेकेंड रनर प्रियंका चाहर चौधरी अप रही हैं। हालांकि कलर्स फेस होने की वजह से प्रियंका को विनर के रूप में देखा जा रहा था।
काफी खास रहा यह सीजन
यह सीजन काफी पॉपुलर रहा था। अर्चना को आधी रात में घर से बाहर निकालने की बात हो या शालीन और टीना का प्यार का नाटक सामने आया था। इस शो में प्रियंका और अंकित के प्यार का भी अलग-अलग पहलू देखने को मिला। इन सभी घटनाओं ने इस सीजन को चर्चा का विषय बना दिया। इस सीजन को फैंस ने खूब पसंद किया था। इस सीजन में पहली बार बिग बॉस एंथम बना और इसने बिग बॉस सीजन 16 को बनाया स्पेशल। एक और चीज जो इस बार खास रहा वह है बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के घरवाले बाहर लाइमलाइट में रहे।
टॉप 3 से इस तरह बाहर हुए शालीन भनोट और अर्चना गौतम
इस सीजन में बिग बॉस टॉप 5 में पांचवें नंबर पर कौन है उसका नाम आपसी सहमति से बताने के लिए कहा। बिग बॉस ने ट्विस्ट में कहा कि अगर आपलोगों का जवाब जनता के वोट से मिलता है तो प्राइज मनी 10 लाख बढ़कर 31 लाख 80 हजार हो जाएगा। वहीं घरवालों ने शालीन का नाम लिया जो जनता के नाम से मैच किया और इस तरह शालीन घर से बाहर हो जाते हैं। वहीं बाद में एकता कपूर उन्हें अपना शो ‘बेकाबू’ ऑफर करती हैं। बाद में शो में सनी देओल और अमीषा पटेल ‘गदर 2’ को प्रमोट करने पहुंचे और बाद में उन्होंने एक टास्क करवाया। टास्क में टॉप 4 को पंप उखाड़ना था और उसमें उनकी किस्मत तय थी और इस तरह अर्चना गौतम घर से बेघर हो गई। वहीं, इस तरह बिग बॉस को टॉप 3 कंटेस्टेंट मिले।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।